समलेश्वरी एक्सप्रेस का लोइसिंहा स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव शुरू...

समलेश्वरी एक्सप्रेस का लोइसिंहा स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव शुरू...


ओडिशा/संबलपुर : यात्रियों की सुविधा और जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग के मद्देनजर, 19 नवंबर 2025 से प्रायोगिक आधार पर ट्रेन संख्या 18005/18006 हावड़ा-जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस का लोइसिंहा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
   Ad..

संशोधित समय-सारिणी के अनुसार...

* 18005 हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस लोइसिंहा में 10:41 बजे पहुँचेगी और 10:43 बजे प्रस्थान करेगी।

* वापसी दिशा में, 18006 जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस लोइसिंहा से 16:00 बजे पहुँचेगी और 16:02 बजे प्रस्थान करेगी।

   Ad..


इस नए ठहराव की शुरुआत के उपलक्ष्य में आज लोइसिंहा रेलवे स्टेशन पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ओडिशा सरकार के माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण...

Ad..


संसदीय कार्य तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. मुकेश महालिंग और बलांगीर की माननीय सांसद (लोकसभा) श्रीमती संगीता कुमारी सिंह देव ने संयुक्त रूप से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Ad..


संबलपुर मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती गरिमा तिवारी ने कार्यक्रम का समन्वयन किया।पूर्व तट रेलवे बेहतर कनेक्टिविटी और सेवाओं के माध्यम से यात्री सुविधा बढ़ाने और जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है ।




Edited by k.s thakur...

Post a Comment

أحدث أقدم