बज चुका अधिसूचित क्षेत्र परिषद(NAC) चुनाव का बिगुल, दाव में हैवी वैट नेताओं का सम्मान ?
ओडिशा में अधिसूचित क्षेत्र परिषद(NAC), नगर पालिका चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग के तरफ से घोषणा हो चुकी है । वहीं मार्च 24 को होने वाली अधिसूचित क्षेत्र परिषद(NAC), नगर पालिका चुनाव के लिए बीजू जनता दल,भाजपा, कांग्रेस के नेताओं में अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कहीं मेयर तो कहीं अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की सूची तैयार किया जारहा है।
वहीं अगर बात करें बलांगीर जिला कांटाबांजी अधिसूचित क्षेत्र परिषद(NAC) की तो पांच हैवी वैट नेताओं का मान सम्मान जैसे इस चुनाव के लिए दाव में लग गया है। हैवी वेट नेताओं में वर्तमान कांग्रेस से विधायक संतोष सिंह सालूजा, बीजू जनता दल से पूर्व विधायक प्रार्थी अजय दाश, पूर्व विधायक तथा वर्तमान बीजद के राज्य साधारण संपादक हाजी मोहम्मद अयूब खान, पूर्व भाजपा के विधायक प्रार्थी तथा वर्तमान राज्य किशान मोर्चा के साधारण संपादक लक्ष्मण बाग यादव, और भाजपा जिला अध्यक्ष शिवाजी महांति।
कांटाबांजी अधिसूचित क्षेत्र परिषद(NAC) के अध्यक्ष पद के लिए कांटाबांजी में कई आशाई प्रत्याशियों का नाम सामने आरहा है। सूचना अनुसार बीजद के टिकट से चुनाव लड़ने के लिए आशाई प्रत्याशियों में विनय कुमार बिभार, किशोर मझखण्ड, जगन्नाथ राव, सेशदेव पुटेल,अमरचंद शर्मा,गुड्डा खान का नाम सामने आरहा है। वहीं भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए इछुक प्रार्थियों में से किशोर कुमार वर्मा, बेदबयास नाग, राजेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संजय गांधी का नाम सुनने को मिल रहा है। कांग्रेस के तरफ से वर्तमान तक बरियम सिंह सालूजा (नांगु) का नाम उभर कर सामने आरहा है।
देखने को रहा कि 3 पार्टियों में से किसे टिकट मिलता है और कौन सी पार्टी अपना अध्यक्ष बनाने में सफल होता है। क्यों कि 3 पार्टियों में से हर नेताओं का मान सम्मान इस चुनाव के चलते दाव में लग चुका है।
Edited by k.s thakur..

إرسال تعليق