ईस्ट कोस्ट रेलवे विद्युत विभाग कांटाबांजी के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता के कब्जे में स्टाफ रूम...
कांटाबांजी : ओडिशा संबलपुर ईस्ट कोस्ट रेलवे डिवीजन अंतर्गत कांटाबांजी रेलवे विद्युत विभाग कांटाबांजी के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता(senior section engineer) के कब्जे में स्टाफ रूम।
Ad..
ये बात इस लिए कहा जारहा है क्यों की साहब पिछले कई महीनों से कांटाबांजी रेलवे विद्युत विभाग के स्टाफ के रेस्ट करने या फिर रिफ्रेश होकर अपने अपने कामों में नियोजित होने के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा एक स्टाफ रूम की व्यवस्था की गई है।
Ad..
जो की प्राय तह रेलवे और अन्य सरकारी कार्यालयों में स्टाफ के लिए व्यवस्था की जाती है। वह सौच के लिए हो या फिर कुछ समय बैठ के थकान मिटाने के लिए हो। जिसे रिफ्रेशमेंट स्टाफ रूम भी कहा जाता है।
Ad..
सूचना अनुसार संबलपुर ईस्ट कोस्ट रेलवे डिवीजन अंतर्गत कांटाबांजी रेलवे विद्युत विभाग के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता जितेंद्र बेहेरा के बारे में पता चला की वह स्टाफ रूम में ही 2 महीनों से खुद का निवास स्थान बनाए हुए हैं।
Ad..
हमने जमीनी हकीकत जानने के लिए उनके कार्यालय पहंचे। जहां हमने देखा की कार्यालय में ताला पड़ा हुआ है और किसिके कपड़े एक तार मैं सुख रहे हैं। हमने एक स्टाफ से बात चीत की तो पता चला की साहब इस स्टाफ रूम के कमरे में विगत 2 महीनों से रह रहे हैं।
Ad..
लेकिन साहब के निचले पदवी में कार्यरत स्टाफ उन्हे क्या कह सकते हैं। क्यों की यहां श्री बेहेरा जी के नीचे कुल 18 स्टाफ काम करते हैं। अगर साहब के लिए किसीने कुछ कहा तो साहब के पास पावर है वह किसी भी स्टाफ के ऊपर एक्शन ले सकते हैं।
Ad..
जबकि केंद्र सरकार के तरफ से अगर रेलवे द्वारा किसिभी स्टाफ को रूम मुहैया नहीं किया जाता तो उसके अवज में सरकार उन्हें हाउस रेंट एलाउंस देती हैं। लेकिन साहब हाउस रेंट एलाउंस लेकर सरकारी कार्यालय में बने स्टाफ रूम में ही डेरा डाले हुए हैं।
इस विषय को लेकर हमने रेलवे विद्युत विभाग कांटाबांजी के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता जितेंद्र बेहेरा को फोन के माध्यम से उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की लेकिन उनका फोन नॉट रीचेबल होने के कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।
वहीं संबलपुर डिवीजन के डीआरएम की भी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। तो देखने को रहा की इस विषय को कितनी गंभीरता से लेकर संबलपुर डिवीजन के डीआरएम क्या ठोस कारवाही करते हैं।
Edited by k.s thakur...








Post a Comment