Himachal news : 2 बच्चों समेत एकसाथ जली परिवार के 5 लोगों की चिताएं, रो पड़ा पूरा गांव...
Kullu Landslide: कुल्लू के शमारनी गांव में लैंडस्लाइड सेशिवराम के परिवार के पांच सदस्यों की मौत हुई, एक साथ अंतिम संस्कार हुआ, गांव में मातम पसरा है, एनडीआरएफ ने शव बरामद किए.
Ad..
कुल्लू : जो परिवार आठ सितंबर की रात को खुशी खुशी और खाना खाकर सोया. उसे नहीं पता था कि यह उसकी जिदंगी की आखिरी रात होगी. पहाड़ से हुए लैंडस्लाइड में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी.
Ad..
अब बुधवार को इन पांचों लोगों का अंतिम संस्कार एक ही साथ हुआ और एक साथ सभी की चिताएं जली. इस पूरे मंजर को देखकर पूरे गांव के लोगों की आंखों में आंसू थे.
Ad..
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निरमंड की घाटू पंचायत के शमारनी गांव में 8 सितंबर की रात को दो घरों पर भीषण लैंडस्लाइड हुआ था. इस दौरान 10 घंटे की तलाश के बाद मां, उनके बेटे-बहू और पोता पोती की मौत हो गई थी.
Ad..
घटना के बाद से पंचायत में मातम पसरा हुआ है और हर कोई गमगीन हैं. बुधवार को पांचों लोगों की चिताओं को श्मशान घाट ले जाया गया. इस दौरान बच्चों के शव सबसे आगे आगे श्मशान पहुंचाएं और फिर उनका अंतिम संस्कार किया गया.
Ad..
परिवार का मुखिया ही बचा बाकी सबकी मौत...
शरमाणी गांव में हुए इस लैंडस्लाइड में 52 साल के शिवराम का परिवार आपदा का शिकार हो गया. शिवराम इस घटना में घायल हुए हैं. इसके अलावा, उनके छोटे भाई और अन्य महिला घायल हुई थी, जिसका इलाज चल रहा है.
Ad..
आधी रात को करीब दो बजे यह लैंडस्लाइड हुआ था और उस दौरान परिवार सहित कुछ आठ लोग दो घरों में सो रहे थे. बाद में एनडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया था और पांचों शवों को निकाला था.
घटना में शिव राम की पत्नी, बेटा चुनी लाल, बहू अंजू और पांच साल का पोता भूपेश और सात साल की पोती जागृति की मौत हो गई थी. घटना ने पूरे गांव को जिंदगीभर ना भुला पाने वाली दृश्य दिखाया है।
Edited by k.s thakur...








Post a Comment