हर हर शम्भू की गायिकार अभिलिप्सा पंडा की पत्रकार सम्मिलनी, जानिए पूरी बात...

हर हर शम्भू की गायिकार अभिलिप्सा पंडा की पत्रकार सम्मिलनी, जानिए पूरी बात...

बलांगीर जिला कांटाबांजी बनमाली पैलेस में बनमाली पैलेस के अध्यक्ष निर्मल जैन, श्री अन्नपूर्णा इवेंट मैनेजमेंट के अध्यक्ष सुशील शर्मा और अन्य सहयोगियों के सहयोग से हर हर शम्भू प्रोग्राम में हर हर शम्भू गाने में यूट्यूब चैनल में फेमस कलाकार अभिलिप्सा पंडा ने योगदान दिया था।

होटेल बनमाली पैलेस में नासिर्फ आस पास के लोग, बल्कि जिला और जिला के बाहर से भी लोगों का हुजूम देखने को मिला था। क्यों कि युवा कलाकार अभिलिप्सा पंडा के सुर को सुन्ने के साथ साथ बनमाली पैलेस की मनमोहक साम को उपभोग करने के लिए लोग उत्साहित थे।

हजारों के तादात में लोगों का हुजूम दिखा। क्यों कि ओडिशा की एक लड़की के गाने ने पूरे देश समेत पूरे विश्व में अपना छाप छोड़ दिया। 

एक पत्रकार सम्मिलनी में अभिलिप्सा ने कहा कि मुझे कांटाबांजी सहर में पूर्ण सहयोग के साथ साथ सहर वाशियों का आशीर्वाद भी मिला। जिससे में खुद को बहत खुद नशीब सोच रहीं हूं। एक कॉपी राइट के सवाल पर अभिलिप्सा ने कहा कि कोई अगर कहता है कि मैंने किसी के सुर या गीत का कॉपी किया है तो ऐसा कुछ भी नहीं। लेकिन हमें फॉलो कर कर किसी ने हर हर सभु भजन को गाया है तो वह खुसी की बात है। 

क्योँ की चाहे जो भी हो इस बदौलत हिन्दू संस्कृति की और उसका प्रचार तो हो रहा है। जिसके चलते आजकल नासिर्फ अपने देश भारत बल्कि विदेशों में भी हर हर सभु भजन के जरिये लोग हिन्दू संस्क्रुति को तहे दिल से समझ पारहे हैं - अभिलिप्सा पांडा।






Edited by k.s thakur...

Post a Comment

Previous Post Next Post