Manisha Murder Case: अंतिम संस्कार में रोया पूरा गांव, छोटे भाई ने दी चिता को आग...

Manisha Murder Case: अंतिम संस्कार में रोया पूरा गांव, छोटे भाई ने दी चिता को आग...


Manisha Murder Case:  हरियाणा के भिवानी जिले में आठ दिन पहले खेतों में मृत पाई गई 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा का परिवार ने भारी पुलिस बलों के बीच उसके गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। मनीषा के गले पर चोट का निशान बताया जा रहा है। 

      Ad..


वहीं भिवानी और रोहतक के बाद बुधवार को दिल्ली के एम्स में तीसरा पोस्टमार्टम किया गया, क्योंकि परिवार और ग्रामीणों ने पहले हुए पोस्टमार्टम पर संदेह जताया था। पीड़िता के दादा राम किशन ने कहा कि परिवार सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्ट है और उनकी मांगें पूरी कर दी गई हैं।

Ad..


मनीषा मर्डर केस के बाद पूरे हरियाणा में उबाल है। बता दें कि एम्स में पोस्टमार्टम के बाद शव को भिवानी के सिविल अस्पताल में रखा गया और सुबह भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार के लिए उनके अपने गांव ले जाया गया। वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भिवानी और चरखी दादरी जिलों में इंटरनेट सेवाओं को 11 बजे तक बंद कर दिया गया था।

   Ad..

CBI जांच होगी..

पीड़िता के पिता द्वारा पुलिस जांच को खारिज करने और शव का अंतिम संस्कार करने से मना करने के बाद जनता में नाराजगी के बीच संवेदनशीलता को देखते हुए CM नायब सिंह सैनी ने पूर्ण न्याय के लिए मामले की CBI जांच की सिफारिश की। 
Ad..
CM नायब सिंह सैनी ने बताया कि भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है।
Ad..
बिश्नोई गैंग की एंट्री..

मनीषा हत्याकांड में अब नया मोड़ सामने आ गया है। बता दें कि इस केस में अब बिश्नोई गैंग की एंट्री हो गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लॉरेंस बिश्नोई साफ कह दिया कि अगर हरियाणा पुलिस न्याय नहीं दिला पाती है तो हम कातिल को मौत के घाट उतारेंगे। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में लॉरेंस और रोहित गोदारा अपने वर्चस्व बनाने के लिए दावा कर रहे है।






Edited by k.s thakur...

Post a Comment

Previous Post Next Post