Vice president election 2025 : आईएनडीआईए उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने भरा नामांकन; पढ़ें क्या-क्या कहा?

Vice president election 2025 : आईएनडीआईए उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने भरा नामांकन; पढ़ें क्या-क्या कहा?


नई दिल्ली। इंडी गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया गया है। हाल के दिनों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनके नाम का एलान किया था। बी सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया।

Ad..


दरअसल, उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में नामांकन के लिए आज आखिरी दिन है। बता दें कि इससे पहले एनडीए की तरफ से सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया था।

        Ad..


राहुल गांधी समेत कई नेता रहे मौजूद..

बी सुदर्शन रेड्डी के नामांकन के दौरान उनके साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई विपक्षी नेता मौजूद रहे।
Ad..


नामांकन के बाद क्या बोले बी. सुदर्शन..

अपना नामांकन दाखिल करने के बाद विपक्षी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि संविधान में निहित मूल्यों के प्रति गहरी विनम्रता और अटूट प्रतिबद्धता के साथ नामांकन दाखिल किया। उन्होंने आगे कहा कि मेरा जीवन लोकतांत्रिक परंपराओं में निहित है; भारत की असली ताकत प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा में निहित है।
Ad..


उन्होंने आगे कहा कि राज्यसभा के अध्यक्ष के रूप में उपराष्ट्रपति पर संसदीय लोकतंत्र की सर्वोच्च परंपराओं की रक्षा करने की जिम्मेदारी है। चुने जाने पर, मैं निष्पक्षता और संवाद के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लेता हूं।
Ad..


उपराष्ट्रपति चुनाव में दो ही उम्मीदवार..

उल्लेखनीय है कि इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव में दो ही उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं। एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन हैं, तो वहीं विपक्ष की ओर से बी सुदर्शन रेड्डी हैं। दोनों के बीच 9 सितंबर को चुनावी मुकाबला होना है। बता दें कि चुनाव के परिणाम वोटिंग वाले दिन ही आ जाएंगे।







Edited by k.s thakur...

Post a Comment

Previous Post Next Post