Operation Sindoor: 'हमने उनको मारा जिन्होंने मासूमों को मारा', राजनाथ सिंह ने बताया- मिशन के लिए किस भगवान से ली प्रेरणा...

Operation Sindoor: 'हमने उनको मारा जिन्होंने मासूमों को मारा', राजनाथ सिंह ने बताया- मिशन के लिए किस भगवान से ली प्रेरणा...


एजेंसी, नई दिल्ली। 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों को अपना निशाना बनाया था। आतंकियों ने धर्म पूछकर पत्नियों के सामने पतियों को गोली मारी दी थी। इस घटना के बाद पूरे देश में पाकिस्तान में पनप रहे आतंकियों के खिलाफ आक्रोश था।

             Ad..


भारतीय सेना अपना पराक्रम दिखाकर पाकिस्तानी आतंकियों के नौ ठिकानों (मरकज सुभान अल्लाह- बहावलपुर, मरकज तैयबा- मुरीदके, सरजल- तेहरा कलां, महमूना जोया- सियालकोट, मरकज अहले हदीस- बरनाला, मरकज अब्बास- कोटली, मस्कर राहील शाहिद- कोटली, शावई नाला कैंप- मुजफ्फराबाद, सैयदना बिलाल कैंप- मुजफ्फराबाद) पर मंगलवार देर रात हमला कर दिया।

         Ad..


इस हमले में कई सैकड़ों आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय सेना ने इस मिशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा, जो कि विधवाओं के सुहाग को सच्ची श्रद्धांजलि थी।

राजनाथ सिंह ने बताया- किस भगवान से ली ऑपरेशन की प्रेरणा..

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने भगवान हनुमान के सिद्धांत का पालन किया, जिसका पालन उन्होंने अशोक वाटिका में जाते समय किया था। जिन्ह मोहि मारा, तिन्ह मोहि मारे। हमने केवल उन लोगों को निशाना बनाया, जिन्होंने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है।

आतंकवादियों को दिया मुंहतोड़ जवाब..


  • राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया। इसमें आतंकवादियों के ट्रेनिंग कैम्पों को नष्ट कर दिया। इस बार भी पहले की तरह ही मुंहतोड़ जवाब दिया। अपनी धरती पर हुए हमले का जवाब देने के लिए भारत ने अपने जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल किया।
  • हमारी कार्रवाई उचित विचार-विमर्श और सटीकता के साथ की गई। आतंकवादियों का मनोबल तोड़ने के उद्देश्य से यह कार्रवाई सिर्फ उनके शिविरों और बुनियादी ढांचे तक ही सीमित थी। मैं एक बार फिर हमारे सशस्त्र बलों की वीरता के आगे नतमस्तक हूं।




Edited by k.s thakur...


Post a Comment

Previous Post Next Post