बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, सेना की खुफिया जानकारी पाक को भेजने वाला हरियाणा से गिरफ्तार; ISI से मिला था टास्क...
पानीपत। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपित नोमान इलाही से रिमांड के तीसरे दिन भी गहनता से पूछताछ की गई है। शुक्रवार शाम पांच बजे नोमान से पूछताछ करने के लिए केंद्र, सेना, उत्तर प्रदेश, हरियाणा की इंटेलिजेंस ब्यूरो व केंद्र की दो और एजेंसी पहुंची।
Ad..
नोमान से देर रात तक पूछताछ की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नोमान ने शुक्रवार को बड़ा राजफाश किया है। उसने बताया कि उसे आईएसआई के कमांडर इकबाल काना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान श्रीनगर में सेना की गतिविधियों की वीडियो बनाकर उसके पास भेजने का टास्क दिया था। इसके बदले इकबाल ने उसे मालामाल करने का वादा भी किया था।
Ad..
निशाने पर थी दिल्ली से जम्मू जाने वाली ट्रेन..
आईएसआई के निशाने पर दिल्ली से जम्मू जाने वाली सेना की ट्रेन थी। नोमान के मोबाइल में ट्रेन संबंधित कई वीडियो मिल चुकी है। उसके मोबाइल पर कई संदिग्धों से बात करने की रिकॉर्डिंग भी मिली है। सीआईए वन की टीम उसके कैराना के बेगमपुरा बाजार स्थित घर भी ले जाया गया। यहां से कई लोगों के पासपोर्ट मिले हैं। जिन लोगों के पासपोर्ट मिले हैं इनको भी जांच में शामिल कर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार जासूसी का आरोपित नोमान ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) यमुना के खादर क्षेत्र में स्लीपर सेल तैयार कर रही है। हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा उनके सॉफ्ट टारगेट हैं।
कैराना निवासी और पाकिस्तान में रह रहे आईएसआई एजेंट इकबाल काना को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इकबाल काना और उसके साथी कई अन्य युवकों के संपर्क में है। पुलिस की टीमें अब इन युवकों को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।
नौमान को लेकर कैराना पहुंची पुलिस..
- संदीप कुमार, प्रभारी सीआईए , वन टीम ]
Edited by k.s thakur...




إرسال تعليق