पहलगाम हमले पर मोदी-शाह की बड़ी तैयारी, कल श्रीनगर जाएंगे सेना प्रमुख...

पहलगाम हमले पर मोदी-शाह की बड़ी तैयारी, कल श्रीनगर जाएंगे सेना प्रमुख...


New delhi : पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार एक्शन मोड में हैं। भारत-पाक बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच, भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए कल (25 अप्रैल) श्रीनगर का दौरा करेंगे। 

Ad..


स्थानीय सैन्य संरचनाओं के शीर्ष कमांडर उन्हें घाटी और नियंत्रण रेखा पर सेना द्वारा उठाए गए आतंकवाद विरोधी उपायों के बारे में जानकारी देंगे। इस दौरे के दौरान राष्ट्रीय राइफल्स के 15 कोर कमांडर और अन्य गठन कमांडर मौजूद रहेंगे।

22 अप्रैल को हुई मीटिंग..

बता दें कि मंगलवार 22 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस), तीनों सेनाओं के प्रमुखों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ अहम बैठक की थी। 

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने रक्षा मंत्री को पहलगाम और पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

आज पीएम मोदी ने बोला हमला..

पहलगाम हमले पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस क्रूरता से निर्दोष नागरिकों की हत्या की, उससे पूरा देश दुखी है। लाखों देशवासी दुखी हैं। पूरा देश इस दुख की घड़ी में सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।' 

उन्होंने आगे कहा देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं साफ शब्दों में कहना चाहता हूं, इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों और साजिशकर्ताओं को, उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। उन्हें सजा मिलेगी। उन्हें धूल में मिला दिया जाएगा।




Edited by k.s thakur...




Post a Comment

أحدث أقدم