गोवा में 1000 करोड़ के लैंड स्कैम का पर्दाफाश, ED ने कई जगहों पर की छापामारी; चुनाव लड़ चुका है आरोपी...

गोवा में 1000 करोड़ के लैंड स्कैम का पर्दाफाश, ED ने कई जगहों पर की छापामारी; चुनाव लड़ चुका है आरोपी...


पीटीआई, पणजी। ईडी ने गोवा में एक हजार करोड़ के एक बड़े भूमि घोटाले का पर्दाफाश किया है। जांच एजेंसी ने प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों में ज्यादा मूल्य की जमीनों का कथित रूप से धोखाधड़ी से हस्तांतरण करने के मामले में गुरुवार और शुक्रवार को कई स्थानों पर छापेमारी की।

Ad..


रोहन हरमलकर को इस घोटाले का मुख्य मास्टरमाइंड बताया गया है। हरमलकर और उसके अन्य सहयोगियों ने वैध मालिकों की जमीन को नकली दस्तावेज बनाकर, राजस्व रिकॉर्ड से छेड़छाड़ तथा अन्य धोखाधड़ी कर अवैध रूप से हड़प लिया।

आरोपी ने लड़ा था विधानसभा चुनाव..

हरमलकर ने 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में कुम्भरजुआ निर्वाचन क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ये संपत्तियां मूल रूप से व्यक्तिगत और पारिवारिक संपत्तियां थीं, लेकिन उन्हें उनकी सहमति के बिना अवैध रूप से बेच दिया गया।

इस वजह से पीड़ितों को गंभीर वित्तीय और कानूनी संकट का सामना करना पड़ा। ईडी ने कार्रवाई पीएमएलए के तहत की है। छापेमारी में संपत्ति संबंधी फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। ये दस्तावेज भूमि से जुड़े कागजों में हेराफेरी और बारदेज तालुका में असगांव, अंजुना एवं अरपोरा जैसे प्रमुख पर्यटक क्षेत्रों में कई लाख वर्ग मीटर में फैले ज्यादा मूल्य के भूखंडों का धोखाधड़ीपूर्ण हस्तांतरण का संकेत देते हैं।

बताया गया कि धन के स्त्रोत का पता लगाने, अन्य लाभार्थियों की पहचान करने और अवैध संपत्ति लेनदेन की प्रक्रिया से जुड़े सरकारी अधिकारियों सहित अन्य लोगों की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच जारी है।





Edited by k.s thakur...

Post a Comment

أحدث أقدم