US Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, नतीजे भी आना शुरू, ट्रंप-हैरिस में कौन आगे?
US Election 2024: देश में अलग-अलग समय पर समाप्त होगी वोटिंग
वोटिंग का समापन भी अलग-अलग समयों पर होगा। कुछ राज्य, जैसे इंडियाना और केंटकी, मतदान शाम 6 बजे (US पूर्वी समयानुसार 11 बजे GMT) तक समाप्त हो जाएगा, वहीं हवाई और अलास्का जैसे पश्चिमी राज्यों में पोल रात 12 बजे (US पूर्वी समयानुसार 5 बजे GMT) तक खुले रहेंगे।
Ad..
निचले सदन प्रतिनिधि सभा की पांच सीटों के लिए कांटे की टक्कर...
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के साथ संसद (कांग्रेस) में बहुमत के लिए भी कड़ी प्रतिस्पर्धा है। कांग्रेस पर नियंत्रण के लिए रिपब्लकिन और डेमोक्रेट ने पूरी ताकत झोंक दी है।
Ad..
पेनसिलवेनिया में अमेरिका के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की पांच सीटों के लिए कांटे की टक्कर है। संकीर्ण रूप से विभाजित सदन पर नियंत्रण के लिए राज्य की ये सीटें अहम होंगी। डेमोक्रेट को नियंत्रण के लिए चार सीटों की आवश्यकता है।
ट्रंप ने लोगों से की वोटिंग करने की अपील
रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों से वोटिंग की अपील की है। उन्होंने एक्स पर चुनावी रैली की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा," उत्तरी कैरोलिना, पेनसिल्वेनिया और मिशिगन में एक शानदार दिन रहा। लोगों को धन्यवाद! अब समय है बाहर निकलकर वोट करने का, इसलिए साथ मिलकर हम अमेरिका को फिर से महान बना सकते हैं!!"
अमेरिका में क्यों फिक्स है चुनाव का महीने और दिन
अमेरिका में चुनाव का महीना और दिन फिक्स है। नवंबर महीने के पहले मंगलवार को मतदान होता है। हालांकि, अगर नवंबर महीने का पहला दिन मंगलवार हो तो इस दिन चुनाव नहीं होंगे। सोमवार के बाद वाले मंगलवार को ही होंगे।
अमेरिका के सभी राज्यों में एक ही दिन राष्ट्रपति चुनाव कराने का कानून 1845 में बना था। उस दौर में ज्यादातर किसान नवंबर के शुरुआत दिनों में ज्यादा व्यस्त नहीं रहते थे। रविवार को ज्यादातर काम बंद रहता था।
वहीं, बुधवार को इलाके में बाजार लगते थे। लोगों को वोटिंग के लिए कई किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती थी। इसलिए सोमवार या गुरुवार को वोटिंग संभव नहीं था। ऐसे में मंगलवार को वोटिंग का दिन चुना गया।
ट्रंप हारे तो अमेरिका में यह आखिरी राष्ट्रपति चुनाव: एलन मस्क
हाल ही में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा था कि अगर डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में हार मिली तो अमेरिका का यह आखिरी राष्ट्रपति चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के शासन में देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमले हो रहे हैं।
कमला हैरिस ने की वोटर्स से अपील
दरवाजे खटखटाएं, मतदाताओं को बुलाएं, दोस्त-परिवार साथ आएं, मतदान के बीच कमला हैरिस ने वोटर्स से अपील की है कि मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मतदाता भारी तादाद में वोट डालें। हम मिलकर एक अध्याय लिख रहे हैं।
चुनाव अधिकारियों को मिली चेतावनी
अमेरिका में मतदान के बीच चुनावी अधिकारियों को चेतावनी दी गई है। चुनावी अधिकारियों को किसी भी फेक न्यूज, और झूठे दावे पर यकीन नहीं करना चाहिए। वहीं, मतदाताओं की वजह से उनका कामकाज प्रभावित न हो। सात स्विंग स्टेट्स में अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इससे पहले ट्रंप पर आरोप लगे थे कि वो वोटर्स को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।
आठ राज्यों में सुबह छह बजे से मतदान शुरू (अमेरिकी समयानुसार)
भले ही आज वोटिंग हो गई है, लेकिन रिजल्ट सामने आने में कई दिन लग जाएंगे। अमेरिकी समयानुसार, आठ राज्यों के मतदान सुबह 6 बजे शुरू हो गई है, जिनमें कनेक्टिकट, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, न्यू हैम्पशायर और वर्जीनिया शामिल हैं।
वहीं, इंडियाना और केंटुकी में मतदान सुबह 6 बजे से ही शुरू हो गए। मेन में लगभग सभी मतदान सुबह 6 बजे से हो रहे हैं।
सामने आया पहला नतीजा
न्यू हैम्पशायर के डिक्सविल नॉच में हुई वोटिंग में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन उम्मीदवारों को 3-3 वोट पड़े हैं। इस छोटे से गांव में हुए वोटों की गिनती आमतौर पर राष्ट्रीय चुनावों के लिए एक प्रारंभिक संकेत मानी जा रही है।
अमेरिका के हर राज्यों में वोटिंग शुरू
अमेरिका में भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे (US में सुबह के 6 बजे) से वोटिंग शुरू हो गई है। न्यू हैम्पशायर की छोटी टाउनशिप डिक्सविले नॉच में हैरिस और ट्रम्प तीन-तीन वोटों के साथ बराबरी पर है।
Edited by k.s thakur...





إرسال تعليق