Almora Bus Accident: अल्मोड़ा बस हादसे में मरने वालों की संख्या 36 हुई, 4 लाख रुपए के मुआवजे का एलान...
अल्मोड़ा। Almora Bus Accident:उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। अब तक की जानकारी के मुताबिक, गौलीखाल (गढ़वाल) से सुबह रामनगर के लिए चली यात्री बस मार्चुला के पास खाई में जा गिरी। बस में 42 लोगों के बैठने की क्षमता थी। मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 पहुंच गई है। घायलों में कुछ की हालत गभीर बनी हुई है।
Ad..
मार्चुला में इस स्थान पर पहले भी हादसे होते रहे हैं। सरकार ने हर मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का एलान किया है। वहीं घायलों को 1-1 लाख रुपए की मदद दी गई है।
Ad..
बस से गिरे यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी..
- हादसे के समय कुछ यात्री बस से नीचे गिर गए। बहुत गहरी खाई होने के कारण किसी को हादसे की जानकारी नहीं लगी। बस से गिरे यात्री जैसे-तैसे ऊपर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी।
- Ad..
- सूचना मिलने पर एसएसपी समेत आला अधिकारी घटनास्थल पर रवाना हो गए। इसके अवाला एसडीआरएफ की 3 टीमों को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है। राहत तथा बचाव कार्य जारी है।
- लोगों का कहना है कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे, क्योंकि दीवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद लोग पहाड़ों से अपने-अपने काम पर लौट रहे थे। प्रशासन जल्द मृतकों की लिस्ट जारी कर सकता है।
स्टेयरिंग फेल होने से हादसा..
हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि स्टेयरिंग फेल होने के कारण ड्राइवर बस से नियंत्रण चला गया। हादसा सोमवार सुबह हुआ जब बस रामनगर से रानीखेत की ओर को जा रही थी।
Edited by k.s thakur...

_2024114_104120.jpeg)



إرسال تعليق