UP News: नेपाल में बैठकर लाहौर की लोकेशन सर्च कर रहा था ब्राजीली नागरिक, लेपटॉप में मिली जानकारी से सतर्क हुई सुरक्षा एजेंसियां...

UP News: नेपाल में बैठकर लाहौर की लोकेशन सर्च कर रहा था ब्राजीली नागरिक, लेपटॉप में मिली जानकारी से सतर्क हुई सुरक्षा एजेंसियां...


नेपाल से भारत में प्रवेश करते समय एक ब्राज़ीलियाई नागरिक को सोनौली सीमा पर गिरफ्तार किया गया। उसके लैपटॉप में पाकिस्तान के लाहौर लोकेशन सर्च का इनपुट मिला है। सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। 

Ad..


आरोपित को जेल भेज दिया गया है और उसके भारत आने के उद्देश्यों की जांच की जा रही है। आरोपित के पास भारत में प्रवेश का वीजा नहीं था।

Ad..


सोनौली। भारत-नेपाल की सोनौली सीमा के फरेंदी तिवारी से मंगलवार को एसएसबी की 66 वीं बटालियन के जवानों ने नेपाल से भारत प्रवेश करते ब्राजील के नागरिक को गिरफ्तार कर लिया था।

Ad..


आरोपित को बुधवार को पुलिस ने न्यायालय प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपित के पास मौजूद लैपटॉप में पाकिस्तान के लाहौर लोकेशन सर्च का इनपुट मिला है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं।






Edited by k.s thakur...


Post a Comment

أحدث أقدم