Census: जनगणना का समय आ गया सामने, सर्वे में पूछे जाने वाले 31 सवाल तैयार; क्या जाति जनगणना भी करवाएगी सरकार?

Census: जनगणना का समय आ गया सामने, सर्वे में पूछे जाने वाले 31 सवाल तैयार; क्या जाति जनगणना भी करवाएगी सरकार?


पीटीआई, नई दिल्ली। Census survey timing देश की जनसंख्या क्या है, इसे हर कोई जानना चाहता है। कई सालों से जनगणना का काम भी रुका हुआ है। इस बीच काफी विलंब से चल रही दशकीय जनगणना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अपडेट करने का काम जल्द ही शुरू हो सकता है। जनगणना का समय सामने आ गया है।

      Ad..


2025 में होगी जनगणना..

समाचार एजेंसी पीटीआई के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 2025 की शुरुआत में जनगणना शुरू होने की संभावना है और डेटा 2026 तक घोषित किए जाएंगे, जिससे भविष्य की जनगणना चक्र पूरी तरह बदल जाएंगे। 
        Ad..
जाति जनगणना पर अभी फैसला नहीं..

अभी तक इस बात पर कोई फैसला नहीं हुआ है कि आम जनगणना के साथ-साथ जाति जनगणना भी की जाएगी या नहीं। देश की जनसंख्या की गणना 1951 से हर 10 साल में की जाती रही है, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण 2021 में जनगणना का काम नहीं हो सका। अभी तक इसके अगले कार्यक्रम पर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।








Edited by k.s thakur...


Post a Comment

أحدث أقدم