नया साल मनाने बड़ी संख्या में कुल्लू पहुंच रहे पर्यटक, SP बोले- जिले में तीन दिनों में आईं 35 हजार गाड़ियां...
एएनआई, कुल्लू। हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां हर साल लाखों पर्यटक खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेने आते हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक नया साल मनाने के लिए हिमाचल के कुल्लू में पहुंच रहे हैं।
Ad..
कुल्लू के कसोल, मणिकरण और तीर्थन घाटी में बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। कुल्लू एसपी संजीव सिंह चौहान ने बताया कि 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक 6 हजार 125 गाड़ियां अभी तक जिला कुल्लू में आ चुकी हैं।
Ad..
एसपी संजीव सिंह चौहान ने बताया कि तीन रिजर्व को न्यू ईयर और क्रिसमस के त्यौहारों के लिए बुलाया गया है। इनमें से डेढ़ रिजर्व को मनाली भेज दिया है। आधी रिजर्व तीर्थन घाटी में भेजी है। एक रिजर्व मणिकरण में भेजी गई है।
23 दिसंबर को 14013 गाड़ियां, 24 दिसंबर को 15260 गाड़ियां, 25 दिसंबर को 6122 गाड़ियां कुल्लू में आ चुके हैं। इस बार काफी संख्या पर्यटक कुल्लू-मनाली में पहुंच रहे हैं।
पर्यटक पर हुई चालानी कार्रवाई ..
हिमाचल प्रदेश में घूमने आए एक पर्यटक ने जाम से बचने के लिए लाहौल और स्पीति की चंद्रा नदी में थार चला दी। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद चालान जारी किया गया है।
एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि हाल ही में, एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक थार जिला लाहौल स्पीति में चंद्रा नदी पार कर रही है। वाहन को मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत चुनौती दी है और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी इस तरह का अपराध न करे।
Like and subscribe our channel through this link below 👇
Courtesy : naidunia
Edited by k.s thakur...




إرسال تعليق