Covid Cases in India: देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, आज फिर सामने आए 600 से ज्यादा मामले, एक्टिव केस 4 हजार के पार...

Covid Cases in India: देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, आज फिर सामने आए 600 से ज्यादा मामले, एक्टिव केस 4 हजार के पार...

पीटीआई, नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें ज्यादातर मामले कोविड-19 के सब वेरिएंट J.1 के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 628 नए कोविड-19 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4054 तक पहुंच गई है।
        Ad..
सोमवार को सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में केरल में एक नई मौत के साथ कुल मौतें 5,33,334 (5.33 लाख) दर्ज की गईं। देश में वर्तमान में कोविड मामलों की संख्या 4,50,09,248 (4.50 करोड़) है।
Ad..


स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,71,860 (4.44 करोड़) हो गई है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, 220.67 करोड़ कोविड वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं।

Like and subscribe our channel through this link below 👇











Courtesy : jagran
Edited by k.s thakur...

Post a Comment

أحدث أقدم