बिहार में बाघ का आतंक, दोपहर में ही गायों के झुंड पर किया हमला; दहशत में ग्रामीण..

बिहार में बाघ का आतंक, दोपहर में ही गायों के झुंड पर किया हमला; दहशत में ग्रामीण...

बेतिया के सहोदरा थाना क्षेत्र के परसौनी सरेह में शनिवार की दोपहर गन्ने के खेत के समीप चर रहीं गायों के एक झुंड पर बाघ ने हमला बोल दिया। हालांकि बाघ देखते ही गाय इधर उधर भागने लगी।

बाघ देखकर गाय के चरवाहों व अन्य लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे बाघ गन्ने के खेत में घुस गया।

बाघ के गन्ना खेत में घुसने की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि इससे लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने बताया कि जंगल से सटे क्षेत्रों में बहुत सारे गन्ने लगे खेत हैं। इससे हमेशा दहशत की स्थिति बनी रह रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गन्ने के खेत में बाघ होने की सूचना पर छठव्रतियों में डर का माहौल बना हुआ है।

मंगुराहा के रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर टाइगर ट्रैकर (टीटी),पीपी आदि की तैनाती मौके पर कर दी गई है। बाघ को जंगल के तरफ मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वन कर्मी जंगल के समीप स्थित परसौनी पहुंचकर बाघ की ट्रैकिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बाघ को जंगल के तरफ मोड़ दिया जाएगा। जंगल से करीब एक किलोमीटर दूर बाघ दिखा है।

जंगल के किनारे के गांवों में बढ़ी चौकसी
छठ पूजा को लेकर वन विभाग की ओर से चौकसी बढ़ा दी गई है। जंगल के सभी छठ घाटों पर वन कर्मियों की तैनाती की जा रही है। रेंजर सुनील पाठक ने बताया कि कई छठ घाट जंगल के समीप हैं। इसी को देखते हुए वन विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वन कर्मियों की तैनाती के साथ ही सुरक्षा के अन्य उपाय किए जा रहे हैं ताकि छठव्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। विदित हो कि चार दिन पूर्व एक बाघ ने बकरी को भी अपना शिकार बनाया था।








(Courtesy : live hindustan)

Edited by k.s thakur....

Post a Comment

Previous Post Next Post