जम्मू कश्मीर: पाकिस्तानी ड्रोन के साथ दो आतंकी गिरफ्तार...
ODISHA CHRONICLE NEWS
0
जम्मू कश्मीर: पाकिस्तानी ड्रोन के साथ दो आतंकी गिरफ्तार...
श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है, जिससे आतंकी भी बौखलाए हुए हैं और पलटवार करने के लिए तरह-तरह की साजिशें कर रहे हैं।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस मामले में दो आतंकियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि 27 और 28 अक्टूबर को आर एस पुरा सेक्टर के बासपुर बांग्ला क्षेत्र में एक ड्रोन की संदिग्ध मूवमेंट देखी गई थी। इसके बाद आस-पास के सभी पुलिस स्टेशनों के साथ जानकारी साझा की गई और टीम तलाशी अभियान में जुट गई। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस दौरान कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया और उनके पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में डोडा निवासी चंद्र बोस ने कुछ अहम बातें बताई।
चंद्र बोस की गतिविधि पहले ही संदिग्ध थी और वह पुलिस के सवालों पर भी टालमटोल कर रहा था। पुलिस की पूछताछ में चंद्र बोस ने बताया कि वह जम्मू कश्मीर के गोले गुजराल के निवासी शमशेर सिंह के इशारे पर काम कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने शमशेर को भी पकड़ लिया, अभी पुलिस शमशेर और चंद्र बोस से पूछताछ कर रही है।
(Courtesy : news track live)
Edited by k.s thakur...
Post a Comment