जम्मू-कश्मीर: ड्रोन से गिराए गए हथियारों की खेप बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार...
ODISHA CHRONICLE NEWS
0
जम्मू-कश्मीर: ड्रोन से गिराए गए हथियारों की खेप बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार...
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के आरएस पुरा सेक्टर (RS Pura Sector) में एक ड्रोन (Drone) की घुसपैठ को नाकाम किया गया, जोकि हथियारों की एक खेप लेकर आया था. इस खेप में पुलिस ने पिस्तौल, मैगजीन और गोलियां बरामद की है.
जम्मू-कश्मीर: एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि पुलिस ने आरएस पुरा सेक्टर (RS Pura Sector) में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर एक ड्रोन (Drone) से गिराए गए हथियारों की एक खेप बरामद की है और यहां दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि खेप में चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 राउंड शामिल हैं. इस साल जम्मू पुलिस द्वारा जब्त की गई यह चौथी ड्रोन-ड्रॉप खेप (Drone-Drop Consignment) है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने यह जानकारी दी कि '27 व 28 अक्टूबर की रात को आरएस पुरा के बासपुर बांग्ला क्षेत्र के सामान्य क्षेत्र में एक ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि देखी गई. चूंकि यह सीमा बाड़ के करीब है, इसलिए सभी पुलिस स्टेशनों और एक समर्पित अधिकारी के नेतृत्व वाली टीम को काम पर लगा दिया गया था.' तकनीकी निगरानी और विश्लेषण के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.
पूछताछ के दौरान, उनमें से एक चंदर बोस ने स्वीकार किया कि खेप लेने के लिए ड्रोन आंदोलन के दौरान मौके का दौरा किया था. एडीजीपी ने कहा कि बोस ने यह भी खुलासा किया कि वह यहां गोले गुजराल कैंप के शमशेर सिंह नाम के एक व्यक्ति के इशारे पर काम कर रहा था. दोनों जम्मू के रहने वाले और वर्तमान में यूरोप में रहने वाले बलविंदर नाम के एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के संपर्क में थे.
(Courtesy : etv bharat)
Edited by k.s thakur...
Post a Comment