रेप मामले में आरोपी Baba Ram Rahim ने रिलीज किया दिवाली म्यूजिक वीडियो, पैरोल पर है बाहर...
नई दिल्ली: साध्वी यौन शोषण व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में आरोपी गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim) फ़िलहाल इन दिनों 40 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर चल रहें है.
वहीं यूपी के बरनावा आश्रम में राम रहीम ने पहली बार 5 साल बाद दिवाली मनाई. उस दौरान आरोपी राम रहीम ने दिवाली का म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया. 3.52 मिनट का ये वीडियो यूट्यूब पर रैंक कर रहा है.
गौर करने वाली यह बात है कि गुरमीत राम रहीम साल 2017 में साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहा था. हालांकि पिछले सप्ताह उसके परिवार द्वारा दायर एक आवेदन के बाद उसेपैरोल दी गई.
डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख राम रहीम का दिवाली के दिन उसके यूट्यूब चैनल पर पंजाबी म्यूजिक वीडियो रिलीज किया गया था. राम रहीम ने पंजाबी भाषा में लॉन्च किए गए 3 मिनट 52 सेकंड के गाने में खुद ही एक्टिंग की है. इस नए लॉन्च किये गए गाने को राम रहीम ने अपना नया गाना बताया है.
वीडियो में राम रहीम को दीया जलाते हुए घूमते हुए दिखाया गया है. उसके साथ दो सहयोगियों की क्लिप भी हैं. इसमें कहा जा रहा है, "लोग एक दिन दिवाली मनाते हैं, लेकिन आपको धन्यवाद हमारे लिए हर दिन दिवाली है.”
बता दें कि यूपी आश्रम में दिवाली की रात राम रहीम ने प्रेमियों के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान जेल में अपनी 5 साल की सजा को उसने रूहानी यात्रा का नाम दिया.
वहीं राम रहीम अब जेल में कट रही अपनी जिंदगी पर अपनी किताब को भी जल्द लॉन्च करने वाला है. राम रहीम ने आगे कहा कि नए गाने में उसने तेल और घी के साथ साथ पानी के दीप जलाए है.
(Courtesy : hw hindi)
Edited by k.s thakur...


إرسال تعليق