किराने की दुकान को तोड़कर हो रहा था बार का निर्माण, जमीन खोदते वक्त बाहर आ गए 300 से ज्यादा कंकाल!
अक्सर स्कूल के बच्चों के बीच एक अफवाह बड़ी ही मशहूर होती है कि स्कूल के नीचे कब्रिस्तान था या फिर स्कूल के प्लेग्राउंड में लाशें गाड़ी जाती थीं. एक बच्चा इस अफवाह को फैलाता था और धीरे-धीरे सभी इसपर यकीन कर लेते थे.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार वेल्स के पेमब्रोकशायर स्थित हेवरफोर्डवेस्ट (Haverfordwest, Pembrokeshire, Wales) में एक चौंकाने वाली चीज का पता चला जिसे जानकर हर कोई हैरान हो गया. यहां एक डिपार्टमेंटल स्टोर थी जिसे तोड़कर नया बार बनाया जा रहा था. मजदूर फर्श बनाने के लिए जमीन बना रहे थे जब अचानक जमीन के अंदर कंकाल (Skeletons under departmental store bar) नजर आने लगे. तुरंत ही मजदूरों ने उस जगह को खाली कर दिया और वहां से हट गए और पुरातत्व विभाग के लोगों को बुलाया गया.
300 से ज्यादा इंसानी कंकाल मिले
जब उन्होंने छानबीन की तब जमीन के अंदर से 300 इंसानी कंकालों से ज्यादा बरामद हुए जिसमें से करीब 150 कंकाल बच्चों के थे! जानकारों ने दावा किया कि जिस जगह पर कंकाल मिले हैं, वो प्राचीन वक्त में युद्ध में मारे गए सिपाहियों और आम लोगों को दफनाने की जगह रही होगी. पुरातत्वविदों ने दावा किया कि ये कंकाल 15वीं सदी (15th century skeletons found in Wales) के हैं.
15वीं सदी के राजा ने किया होगा लोगों का ऐसा हश्र
कई कंकालों की खोपड़ी पर गहरे घाव नजर आ रहे हैं और शरीर की अन्य हड्डियों पर भी चोट के सबूत मिले हैं जो तीर और भारी धातु के गोलों के लग रहे हैं. वैज्ञानिकों ने एक थ्योरी दी कि जब वेल्स के प्रिंस ओवेन ने उस शहर को लूटने और कब्जा करने के लिए हमला किया होगा तो लोगों को मौत के घाट उतार दिया होगा. डीएटी आर्कियोलॉजिकल सर्विस ने फरवरी में सर्च शुरू की थी और अब जांच के बाद सर्च पूरी होने वाली है. जांच से पाया गया है कि जिस जगह पर लोगों को दफनाया गया है, वो उस दौर में काफी पवित्र रही होगी.
(Courtesy : news18)
Edited by k.s thakur...


إرسال تعليق