जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, हिजबुल के दो आतंकी मारे गए..
जम्मू-कश्मीर अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में गुरुवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों की छिपे होने की खबर मिली थी। गुरुवार शाम से ही जारी मुठभेड़ देर रात खत्म हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की पहचान जुनैद और बासित भट के तौर पर हुई है। बासित भाजपा के सरपंच रसूल डार और उनकी पत्नी की हत्या के अलावा 2021 में एक पंच की हत्या में शामिल था।Advt..
बीते दिन दक्षिण कश्मीर में हुए एनकाउंटर में कुल 4 आतंकी मारे जा चुके हैं। अनंतनाग में मारे गए हिजबुल के दो आंतकियों के अलावा सुरक्षाबलों ने कुलगाम में 2 आतंकियों को ढेर किया। ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक 31 मई को कुलगाम में टीचर रजनी बाला की हत्या में शामिल था।
(Courtesy : D.B)
Edited by k.s thakur..



إرسال تعليق