अग्निपथ योजना पर सरकार का बड़ा फैसला, इस साल भर्ती के लिए अपर एज लिमिट 21 से बढ़ाकर 23 साल की गई..

अग्निपथ योजना पर सरकार का बड़ा फैसला, इस साल भर्ती के लिए अपर एज लिमिट 21 से बढ़ाकर 23 साल की गई..

केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए अपर एज लिमिट 21 साल से बढ़ाकर 23 साल करने का ऐलान किया है। यह छूट केवल इसी साल के लिए लागू होगी। 
             Advt..



रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, पिछले दो साल में कोई भर्ती नहीं होने के कारण यह फैसला लिया गया है। इससे पहले अग्निवीर बनने के लिए पहले निर्धारित आयु सीमा 17.5 साल से 21 साल थी।



(Courtesy : D.B)

Edited by k.s thakur..

Post a Comment

أحدث أقدم