ओडिशा/बलांगीर : सराब का सेवन कर मदमस्त हुए थे बाहुबली ? लेकिन स्थानीय लोगों ने उतारा सराब का नशा, पुलिस प्रशासन विफल नमूना...

सराब का सेवन कर मदमस्त हुए थे बाहुबली ? लेकिन स्थानीय लोगों ने उतारा सराब का नशा, पुलिस प्रशासन विफल नमूना...

बलांगीर जिला पटनागढ़ उपखण्ड अंतर्गत हरिशंकर तीर्थ स्थल में कांटाबांजी से गए कुछ बाहुबलियों ने ताकत या फिर कही जाए तो सराब के नशे में मदमस्त हो किसी को कुछ न सोच अपना बर्चस्व साबित कर कुछ नहाने के जगह में कुछ लोगों के साथ बत सलूकी  की ? जिसके चलते कुछ स्थानीय लड़कों ने उनका विरोध किया। जिसके चलते हाथापाई से लेकर लाठी डंडे तक बात पहंच गई।

               Advt..



वायरल वीडियो और स्थानीय लोगों के सूचना अनुसार कांटाबांजी से गए कुछ बाहुबलियों ने इतना अति करदिया की स्थानीय लोग उनके ऊपर अंकुश लगाने को मजबूर होगए। क्यों कि उनका गुजर बसर उनन्हि पर्यटकों से ही होता है।

  Viral video..



सराब और पैसे के नशे में मदमस्त उन युवकों ने स्थानीय लोगों की गुहार को अनसुनी करते हुए उनसे भीड़ गए। और बात हाता पाई और लाठी डंडे तक आगई। फिर बात क्या थी उनके नशे ,पैसा और बाहू बल को कुचलनें में स्थानीय लोगों ने कसर न छोड़ी।

          Advt..



कुछ पर्यटकों का कहना है कि पुलिस प्रशासन हरिशंकर पर्यटक स्थल में निष्क्रियता का एक रूप उजागर करता है। क्यों कि यहां एक पुलिस आउट पोस्ट है। लेकिन यहां किसी पुलिस अफसर को कभी किसी पर्यटक ने नही देखा,और नाहीं स्थानीय लोगों ने। जिसके चलते रोजाना कुछ न कुछ छोटी बड़ी घटनाएं यहां लाजमी है। जिसका पता लोगों को नहीं चलता। ये घटना से बलांगीर आरक्षी अधिकारी(SP)साहाब को सिख लेने कि जरूरत है, क्यों कि पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना उनके लिए प्राथमिकता बन गया है। क्यों कि अतिथि देवो भव का प्रचलन ना सिर्फ ओडिशा में बल्कि पूरे भारत वर्ष में है ,और सरकारी मानदंड में आख्यानकृत है।




Edited by k.s thakur..

1 Comments

  1. yah sale Kantabanji ka jitne bhi ladke log gaye theSharab pk gaye the Sabko Achcha se Marna chi

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post