ओडिशा के अनुगुल में कार की चपेट में आने से पांच की मौत..
मंगलवार तड़के अनुगुल में खमार पुलिस सीमा के अंतर्गत कांटियापासी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग -149 पर एक दुखद सड़क दुर्घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।हादसा बीती रात 12 बजे के बाद हुआ, जब पाल्लहड़ा से इंजीदी जाते समय कार अनियंत्रित हो रही थी और कांटियापासी के पास खड़े एक ट्रक से जा टकराई।वाहन में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को स्वास्थ्य केंद्र में मृत घोषित कर दिया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।सूत्रों के अनुसार लोहे से लदा ट्रक तकनीकी खराबी के कारण सड़क के बाईं ओर रुका हुआ था, तभी रजिस्ट्रेशन नंबर OD02F 5577 वाली कार ने पीछे से टक्कर मार दी.हादसे में घायल दो लोगों को खमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि मृतकों की पहचान तत्काल नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस सूत्रों ने कहा कि वे इंजीडी गांव के रहने वाले थे।पुलिस ने कहा कि कार में सवार सभी लोग एक सरपंच उम्मीदवार के समर्थक थे। वे कल मतगणना के अंतिम दिन पाल्लहड़ा गए थे और मतगणना समाप्त होने के बाद घर वापस जा रहे थे जब दुर्घटना हुई।पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है।
(Courtesy : otv)Edited by k.s thakur..

إرسال تعليق