राष्ट्रीय विज्ञान दिवस और स्कूल चलो कार्यक्रम का आयोजन ..
बलांगीर जिला चटुअनका माझीपाड़ा प्राथमिक विद्यालय में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस और स्कूल चलो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनेक दिनों के इनतजार के बाद सरकार के निर्देश अनुसार कोविड के लिए बंद पड़े स्कूल खुलने के अवसर पर आज विद्यालय के प्रधान शिक्षक व रेड क्रॉस के परामर्श दाता बीरंची नारायण दाश के कोसिस से आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष सहदेव माझी और अवसर प्राप्त शिक्षक थमीर छत्रिया मुख्य वक्ता के तौर पर अंसग्रहन किया।
पहले स्कूल पहंचे विद्यार्थियों को सैनिटाइजर देकर हाथ सफाई करवाया गया। थर्मल स्कैनर और ऑक्सिमिटर के जरिये विद्यार्थियों का उत्ताप और ऑक्सीजन स्तर नापा गया। विद्यार्थियों को मास्क देने के बाद सिंदूर लगाकर और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उसके बाद राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पालन किया गया। विज्ञान के उपकार और अपकार के विषय में अतिथियों ने अपने अपने मत व्यक्त किये। अंत में शिक्षक किशोर बरिहा ने धन्यवाद अर्पण किया। उपस्थित विद्यार्थियों को शिक्षिका देवकी तांडी ने मिस्ठान बंटन किया। इस कार्यक्रम के चलते विद्यार्थियों में फिर से शिक्षा के प्रति उत्साह देखा गया।
Edited by k.s thakur..

إرسال تعليق