सात सतर्क रेलवे कर्मचारी सम्मानित...

सात सतर्क रेलवे कर्मचारी सम्मानित...


ओडिशा/संबलपुर,(ओसीएन): ओडिशा संबलपुर रेल मंडल के सात सतर्क रेलवे कर्मचारी सम्मानित।श्री युधिष्ठिर बढाई, वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर/पी/संबलपुर, श्री गोपालजी झा, मालगाड़ी प्रबंधक, टिटिलागढ़, श्री मुन्ना कुमार, वरिष्ठ मालगाड़ी प्रबंधक, संबलपुर सिटी...

Ad..


श्री ऋषिकांत महतो, वरिष्ठ मालगाड़ी प्रबंधक, संबलपुर सिटी, श्री डी के सिंह, स्टेशन अधीक्षक, महासमुंद, श्री जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ तकनीशियन/संकेत, संबलपुर सिटी और श्री सुजीत कुमार, वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर/टेली/संबलपुर सिटी को संरक्षा में उनकी सतर्कता और ट्रेनों के संरक्षित परिचालन में उत्कृष्ट योगदान और संरक्षा नियमों और विनियमों की अच्छी जानकारी के लिए सम्मानित किए गए। 

   Ad..


मंडल रेल प्रबंधक, संबलपुर, श्री सुभाष सी चौधरी ने श्री मनजीत सिंह संसनवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक सम्बलपुर, श्री तत्वदर्शी साहू, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सम), श्री अखिलेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री प्रभात कुमार...

Ad..


वरिष्ठ  मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर, श्री संबीत सौरव नायक, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी और अन्य शाखा अधिकारियों की उपस्थिति में उन्हें उत्कृष्टता प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।




Edited by k.s thakur...

Post a Comment

Previous Post Next Post