Parliament Winter Session: SIR पर बनी बात तो विपक्ष ने पकड़ा नया मुद्दा, संसद में अब लेबर कोड बिल पर संग्राम...
Parliament Winter Session : संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. इस बीच लेबर कोड के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव देकर श्रम कानूनों के प्रभाव पर तत्काल चर्चा की मांग की है.
Ad..
संसद के शीतकालीन सत्र के शुरुआती दो दिन लगातार हंगामे की भेंट चढ़ गए. विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इसी टकराव के चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई.
Ad..
हालांकि संसद में SIR पर जारी गतिरोध अब दूर हो चुका है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष की मांग मानते हुए साफ कहा कि SIR पर विस्तृत चर्चा अगले सप्ताह ही राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर एक विशेष पूरे दिन की चर्चा भी तय की गई है.
इस बीच, राजनीतिक हलचल बढ़ाने वाली एक और बड़ी गतिविधि सामने आई है. लेबर कोड के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव देकर श्रम कानूनों के प्रभाव पर तत्काल चर्चा की मांग की है.
उधर राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है. कुत्तों को लेकर उनके हालिया बयान को लेकर गंभीर आपत्ति जताई गई है. इसे संसद की गरिमा और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है.
कांग्रेस के सम्मेलन और अधिवेशन वंदे मातरम से शुरू होते हैं... प्रमोद तिवारी..
वंदे मातरम को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘देश की आजादी की लड़ाई में जब कांग्रेस अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रही थी तब भाजपा अंग्रेज़ों का साथ दे रहा था. हम यहां वंदे मातरम अंग्रेज़ों के खिलाफ गा रहे थे और भाजपा अंग्रेज़ों के समर्थन में खड़ी हुई थी… आज उनको वंदे मातरम याद आ गई है. वंदे मातरम तो हमारे रग-रग में बसा है. कांग्रेस के सम्मेलन और अधिवेशन वंदे मातरम से शुरू होते रहे हैं… वंदे मातरम पर चर्चा के लिए हम हमेशा तैयार हैं…’
उन्होंने आगे कहा, ” जहां तक चुनाव सुधार की बात है लोकसभा में तारीख तय हो गई है जब ये सरकार कार्य मंत्रणा समिति में इसे लेकर आएंगे तो हम बाकि बाते करे लेंगे, हमें क्या बोलना है क्या नहीं किरेन रिजिजू जी आप इसकी चिंता न करें… देश आज जान चुका है कि भाजपा चुनाव आयोग के साथ वोट चोरी करती है कि नहीं…”
हम सिर्फ चर्चा की ही मांग कर रहे... SIR पर बोले RJD के मनोज झा..
राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, ‘पिछले सत्र में क्या हुआ था पूरा सत्र बर्बाद कर दिया हम सिर्फ चर्चा की ही मांग कर रहे थे खैर जब जागे तभी सवेरा. लेकिन हम मंत्रीगण और पीएम को कहेंगे कि हम सबसे पहले चुनाव आयोग के पास गए थे, उसके बाद सर्वोच्च न्यायालय गए थे, सर्वोच्च न्यायालय ने हस्तक्षेप करके कुछ रियातें जो दिलवाई उससे समावेश में मदद मिली. SIR में समावेशन तंत्र होना चाहिए, बहिष्करण तंत्र नहीं होना चाहिए…ये महत्वपूर्ण तंत्र हैं.’
Edited by k.s thakur...




إرسال تعليق