Haryana news : महम में धुंध के कारण हुआ भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराए 35-40 वाहन...कार सवारों की हुई मौत...

Haryana news : महम में धुंध के कारण हुआ भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराए 35-40 वाहन...कार सवारों की हुई मौत...


महम : महम क्षेत्र से 152डी के कट पर सुबह धुंध के कारण बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रक के साथ कार की टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद आपस में 35-40 वाहन टकरा गए। सूचना पाकर महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से निकालने का प्रयास किया। 

      Ad..


सुबह धुंध के कारण 152डी के कट पर ट्रक व कार की टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार लोगों की मौत हो गई। हादसा धुंध के कारण हुआ। वहीं हादसे के बाद कई गाड़ियां भी आपस में टकरा गई। 

Ad..


हादसे की सूचना महम थाना पुलिस को मिली तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हादसे में क्षतिग्रस्त कार में से शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अभी कितने लोगों की मौत हुई, यह स्पष्ट नहीं है। कार के दरवाजे को काटकर शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।




Edited by k.s thakur...

Post a Comment

أحدث أقدم