Road accident :पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर दर्दनाक हादसा, नवले पुल के पास कंटेनर और कार की टक्कर, 8 की मौत...
Pune News: पुणे-बेंगलुरु हाईवे के नवले पुल इलाके में गुरुवार शाम दो कंटेनर और एक कार में जोरदार टक्कर हुई. टक्कर के बाद दोनों कंटेनरों में आग लग गई और कार बीच में फंस गई. हादसे में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हुए. ट्रैफिक कई घंटे ठप रहा.
Ad..
पुणे-बेंगलुरु हाईवे का नवले पुल इलाका एक बार फिर हादसे से दहल गया. गुरुवार शाम यहां दो कंटेनर और एक कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई. टक्कर के बाद दोनों कंटेनरों में अचानक आग लग गई और कार उनके बीच फंस गई.
Ad..
कुछ ही मिनटों में पूरा नजारा आग और धुएं से भर गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हुए हैं.
Ad..
कैसे हुआ हादसा?
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तीनों वाहन एक ही दिशा में तेज रफ्तार में जा रहे थे. तभी आगे चल रहे कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगा दिए. पीछे से आ रही कार का ड्राइवर वक्त पर गाड़ी नहीं रोक सका और कंटेनर से जा टकराया.
Ad..
इतनी जोरदार टक्कर हुई कि पीछे से आ रहा दूसरा कंटेनर भी आकर भिड़ गया. तीनों गाड़ियां आपस में फंस गईं और कुछ ही पलों में कंटेनरों में आग लग गई.
आग इतनी तेजी से फैली कि कार पूरी तरह से जल गई. अंदर बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई और लोग मदद के लिए दौड़ पड़े.
Ad..
हाईवे पर लगा लंबा जाम..
हादसे के बाद हाईवे पर ट्रैफिक पूरी तरह रुक गया. कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. पुलिस और दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक नुकसान बहुत बड़ा हो चुका था. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
लोगों में गुस्सा, बोले – कब सुधरेगा नवले पुल..
नवले पुल का इलाका पहले भी कई बार ऐसे ही हादसों का गवाह बन चुका है. यहां बार-बार एक्सीडेंट होने से स्थानीय लोग बेहद नाराज हैं. उनका कहना है कि प्रशासन को कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया.
लोगों का कहना है कि इस जगह पर रोड डिजाइन और ब्रेकिंग सिस्टम को लेकर कई दिक्कतें हैं, जिसकी वजह से अक्सर हादसे होते हैं. अब लोगों की मांग है कि सरकार यहां जल्द से जल्द सुरक्षा इंतजाम करे ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों.
Edited by k.s thakur...







إرسال تعليق