अंतर-विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न ; इंजीनियरिंग टीम चैंपियन बनी...
संबलपुर,01/11 : ईस्ट कोस्ट रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन, संबलपुर (ECoRSA) ने 25 से 31 अक्टूबर 2025 तक रेलवे स्टेडियम, संबलपुर में अंतर-विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
मंडल के विभिन्न विभागों का प्रतिनिधित्व करने वाली कुल आठ टीमों ने सप्ताह भर चले इस टूर्नामेंट में उत्साहपूर्वक भाग लिया।समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबलपुर के मंडल रेल प्रबंधक श्री सुबाष सी. चौधरी, ईसीओआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ...
Ad..
संबलपुर की अध्यक्षता श्रीमती विंदु चौधरी और अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मंजीत सिंह संसनवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।अपने संबोधन में, श्री चौधरी ने सभी प्रतिभागी टीमों के प्रयासों की सराहना की और रेलवे कर्मचारियों में टीम भावना, अनुशासन और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में खेल और शारीरिक फिटनेस के महत्व पर जोर दिया।
Ad..
मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार और ट्रॉफी भी वितरित कीं।टूर्नामेंट का फाइनल मैच इंजीनियरिंग टीम और इलेक्ट्रिकल (ओपी) टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबला पर इंजीनियरिंग टीम 1-0 के स्कोर के साथ विजयी रही।
Ad..
व्यक्तिगत पुरस्कार इस प्रकार प्रदान किए गए:
• मैन ऑफ द मैच: श्री सरोज प्रधान (इंजीनियरिंग टीम)
• टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: श्री रिकी टोप्पो (इलेक्ट्रिकल (ओपी) टीम)
• सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर: श्री रंजीत स्वाइं (ऑपरेटिंग टीम)
• सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर: श्री प्रमोद पाणिग्रही (इंजीनियरिंग टीम)
Ad..
इस कार्यक्रम का संचालन संबलपुर के खेल अधिकारी श्री रितेश मेहर ने किया। ईसीओआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ के सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए और टीमों का उत्साहपूर्वक उत्साहवर्धन किया, जिससे टूर्नामेंट एक शानदार सफलता बन गया।
Edited by k.s thakur...







إرسال تعليق