ड्राइवर की सूझबूझ से टला जैसलमेर जैसा हादसा...

ड्राइवर की सूझबूझ से टला जैसलमेर जैसा हादसा...


आंध्र प्रदेश : एक बार फिर से एक बड़ा बस हादसा होते-होते टल गया. ओडिशा रोडवेज की बस में आंध्र प्रदेश जाते समय आग लग गई. हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से जैसलमेर और कुर्नुल जैसा हादसा होने से बच गया. दरअसल, जैसलमेर और कुर्नुल हादसे में 20-20 लोगों की जान चली गई थी.

Ad..


आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मन्यम जिले में सुनकी घाट रोड पर गुरुवार सुबह ओडिशा जा रही एक सरकारी बस में आग लग गई. हालांकि, ड्राइवर की समझदारी से लोगों की जान बच गई. सभी 10 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. 

Ad..


घटना की खबर फैलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेट की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर की प्रेजेंश ऑफ माइंड ने 10 लोगों की जान बचा ली.

    Ad..


पार्वतीपुरम मन्यम जिले की सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अंकिता सुराना ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘ओडिशा जा रही आरटीसी बस में आज सुबह सुनकी घाट रोड से गुजरते समय आग लग गई. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.’ 

Ad..


सुराना के अनुसार, बस चालक ने बताया कि इंजन में चिंगारी निकलने से आग लगी. इसका कारण शॉर्ट सर्किट था. बताया जा रहा है, ठीक उसी तरह जैसा कि जैसलमेर और कुर्नुल वाले बस हादसे के दौरान हुआ था.

Ad..


ड्राइवर ने पुलिस को बताया जब इंजन को जांच किया तो चिंगारी दिख रही थी. उसने फौरन यात्रियों को सूचित किया, जो फौरन नीचे उतर गए. पुलिस ने कहा कि चालक की त्वरित प्रतिक्रिया से एक बड़ा हादसा टल गया. 

दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. सुराना ने कहा कि आग लगने का सही कारण पता लगाने के लिए तकनीकी निरीक्षण किया जा रहा है.

जैसलमेर बस कांड में 20 लोगों की जान गई थी..

बीते महीने 15 अक्टूबर की दोपहर राजस्थान के जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में आग लगने से 20 लोग ज़िंदा जल गए थे. पुलिस ने बताया कि 57 यात्रियों को लेकर बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से रवाना हुई थी. 

जैसलमेर-जोधपुर राजमार्ग पर बस के पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा, जिसकी वजह से गेट ऑटोमेटिक लॉक हो गया. बस कुछ ही पलों में आग की चपेट आ गया. स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद की. पुलिस ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.

कुर्नूल बस हादसा..

हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक निजी स्लीपर बस शुक्रवार (24 अक्टूबर) तड़के सड़क पर पड़ी एक मोटरसाइकिल से टकराने के बाद आग की चपेट में आ गई. कुर्नूल के रहने वाले शिव शंकर ने मोटर साइकिल का नियंत्रण खो दिया था जिससे वह डिवाइडर से टकरा गई. 

पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद बस ने उस वाहन को टक्कर मार दी और उसमें आग लग गई. आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में बस दुर्घटना में शामिल मोटरसाइकिल चालक समेत 19 यात्री मारे गए थे.






Edited by k.s thakur...

Post a Comment

أحدث أقدم