Delhi blast : NIA को मिली बड़ी सफलता, आतंकी उमर का एक और साथी गिरफ्तार...

Delhi blast  : NIA को मिली बड़ी सफलता, आतंकी उमर का एक और साथी गिरफ्तार...


New delhi : राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। 
Ad..
एनआईए ने आतंकी उमर के एक और सहयोगी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। एनआईए की टीम दानिश को लेकर दिल्ली पहुंच चुकी है और उसे कल पटियाला हाउस की स्पेशल एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
       Ad..
हमास की तर्ज पर ड्रोन अटैक की कर रहा था प्लानिंग..

सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दानिश भारत में हमास की तर्ज पर ड्रोन और छोटे रॉकेट बनाकर बड़ा हमला करने की योजना बना रहा था। वह ऐसे ड्रोन तैयार करने में माहिर था जिन्हें मॉडिफाई कर हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सके।

Ad..



ड्रोन बम बनाने में था माहिर..
जांच में पता चला है कि आतंकी मॉड्यूल ड्रोन में कैमरा, बैटरी और छोटे विस्फोटक लगाने की कोशिश कर रहा था। इसका उद्देश्य था— ड्रोन को किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह या सुरक्षा प्रतिष्ठान पर उड़ाकर टारगेटेड ब्लास्ट करना। 

Ad..


सीरिया, गाज़ा और अफगानिस्तान में इस्तेमाल मॉडल की तर्ज पर ये तकनीक अपनाई जा रही थी, लेकिन इससे पहले ही पूरा मॉड्यूल पकड़ा गया।

कार ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़कर 15..
उधर, 10 नवंबर को दिल्ली में हुए कार बम धमाके में घायल दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। मृतकों की पहचान लुकमान (50) और विनय पाठक (50) के रूप में हुई है। 

पिछले हफ्ते इलाज के दौरान बिलाल नाम के व्यक्ति की भी मौत हो गई थी। कई घायल अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार, मौतों की औपचारिक जानकारी अस्पताल प्रशासन से मिली है और जल्द ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।




Edited by k.s thakur...

Post a Comment

Previous Post Next Post