Bihar Chunav 2025 Live: दोपहर 3 बजे तक 60.40% पड़े वोट, सीतामढ़ी के तीन बूथों पर मतदान का बहिष्कार...

Bihar Chunav 2025 Live: दोपहर 3 बजे तक 60.40% पड़े वोट, सीतामढ़ी के तीन बूथों पर मतदान का बहिष्कार...


Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। आज 122 सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। बिहार के 12 मंत्रियों की किस्मत का आज फैसला होगा। इस चरण में 22 जिलों में कुल 1,302 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Ad..


Live Bihar Election Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग आज है। सुबह 7 बजे से राज्य की 122 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। 

Ad..


इस चरण में गया, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में वोट डाले जा रहे हैं।

   Ad..


केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कई मंत्रियों समेत बिहार के बड़े नेताओं ने मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाला है। वहीं निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रशासन पर कई आरोप लगाए हैं।

Ad..



बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह ने डाला वोट, कहा- चंपारण के सभी सीटों पर होगी जीत..

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह ने मोतिहारी में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने भरोसा जताया कि NDA चंपारण क्षेत्र की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगा।
Ad..


3 बजे तक 60.40 प्रतिशत वोटिंग, किशनगंज सबसे आगे; नवादा सबसे पीछे..

बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान प्रक्रिया जारी है। दोपहर तीन बजे तक 20 जिलों के 122 सीटों पर 60.40 प्रतिशत मतदान हो चुक है। किशनगंज जिला मतदान के मामले में सबसे आगे चल रहा है। यहां 66.10 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं नवादा सबसे पीछे चल करा है, यहां अबतक केवल 53.17 प्रतिशत ही वोटिंग हो पायी है। 

शिवहर में मतदान के दौरान 13 लोग हिरासत में..

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान के दौरान शिवहर में विधि व्यवस्था में खलल डालने के आरोप में अलग- अलग स्थानों से 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसडीपीओ सुशील कुमार ने इसकी पुष्टि की है। इसके अलावा तरियानी में शराब पीकर हंगामा करने के मामले में तरियानी प्रखंड प्रमुख प्रीति सिंह के पति राहुल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। 

पूर्णिया में महिला ने कहा- 'SIR के दौरान लिस्ट से नाम हटा दिया, नहीं दे पाई वोट'..


बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पूर्णिया के प्राणपट्टी की रहने वाली खुशबू देवी का दावा है कि SIR एक्सरसाइज के दौरान वोटर लिस्ट से उनका नाम हटा दिया गया था। महिला का कहना है “मैं इस बार वोट नहीं दे पाई। मेरा नाम लिस्ट में नहीं था। मुझे नहीं पता क्या हुआ। हमारे घर कोई नहीं आया, मैं क्या कर सकती थी?”

प्राणपट्टी गांव के एक और निवासी, अमोल कुमार कहना है कि “मेरे बूथ पर कई असली वोटरों के नाम भी हटा दिए गए हैं। लोग परेशान हैं। वे सब यहीं रहते हैं। सिर्फ बड़े अधिकारियों को पता है कि ये नाम क्यों हटाए गए।”

सीतामढ़ी में मतदान का बहिष्कार, केस वापसी की मांग..

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान सीतामढ़ी के बथनाहा पूर्वी पंचायत के सोनवा गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 350, 351 और 352 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। इन तीनों बूथों पर सुबह से अबतक एक भी वोट नहीं पड़ा।

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ माह पूर्व हुए सड़क जाम प्रकरण में पुलिस ने गांव के कई निर्दोष लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। ग्रामीण इसी को लेकर मतदान नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक निर्दोषों पर से मुकदमा वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक वे वोट नहीं देंगे।

सूचना पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मतदान के लिए मनाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने लोगों को विश्वास दिलाया कि उनकी शिकायतें उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाएंगी और मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी ग्रामीण अपने निर्णय पर कायम रहे, जिससे तीनों बूथों पर दिनभर सन्नाटा पसरा हुआ है। 

भागलपुर में सबसे कम तो गुरुआ विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान

एक बजे तक सबसे ज्यादा मतदान वाली विधानसभा सीट 
  • गुरुआ- 55.91
  • बाराचट्टी- 54.10
  • शेरघाटी- 53.77
  • झाझा- 53.66
  • रफीगंज- 53.60
  • वाल्मीकि नगर- 53.60
इन विधानसभा सीटों पर सबसे कम वोटिंग
  • फुलपरास- 41.76
  • काराकाट- 42.65
  • मधुबनी- 42.18
  • राजनगर- 42.20
  • भागलपुर- 33.98

महुआ हमारे नाम से जाना जाता है और किसी के नाम से नहीं- तेज प्रताप यादव

बिहार में दूसरे चरण के चुनाव के दौरान वोटिंग को लेकर तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है। जनशक्ति जनता दल प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, वोटिंग हो रही है। अपने तरीके से लोग मतदान कर रहे हैं...महिलाओं की संख्या बढ़ी है और महिलाएं बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रही हैं। बदलाव होगा... महुआ हमारे नाम से जाना जाता है और किसी के नाम से नहीं...

सीतामढ़ी से भाजपा प्रत्याशी ने कहा- जनता अपने एक वोट से देश का भविष्य तय करती है..

बिहार में दूसरे चरण के मतदान के दौरान सीतामढ़ी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू ने कहा, हमारा लोकतंत्र संदेश देता है कि जनता अपने एक वोट से अपना, अपने बच्चों का और राज्य व देश का भविष्य तय करती है.

बौनापन की शिकार बहनों ने पहली बार किया मतदान..

कटिहार के कोढ़ा विधानसभा के एक बूथ पर बौनापन की शिकार दो सगी बहन पूजा कुमारी व राखी कुमारी ने पहली बार मतदान की। मुसंडा निवासी पूजा कुमारी और राखी कुमारी ने कहा ''वोट डालना नागरिक का दायित्व व प्रथम कर्तव्य भी है। सभी को मतदान में बढ़-चढ़ा कर हिस्सा लेना चाहिए। हमारा वोट सिर्फ हमारा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी का भविष्य लिखता है।

पोस्ट ग्रेजुएट सगी बहनों ने कहा कि बिहार को और सशक्त बनाने के लिए मतदान किया है। पहली बार मतदान कर बहुत खुशी मिली है। ऐसा लगा है कि सरकार और राज्य निर्माण में अपनी भूमिका निभा रही हूं। हमारे लिए यह गौरवान्वित पल है।

अरवल में भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों के बीच हाथापाई

बिहार चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के दौरान अररिया के एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई। कांग्रेस समर्थकों ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस मतदाताओं की पिटाई करने की बात कही है। 




Edited by k.s thakur...

Post a Comment

أحدث أقدم