तुरेकेला खंड राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह सम्पन्न...
ओडिशा/कांटाबांजी : बुधवार के दिन तूरेकेला खंड के बड़बांकी के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा कांटाबांजी के स्वयं सेवक भाइयों के साथ मिलकर शताब्दी वर्ष पर विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ ।
Ad..
इस समारोह में मुख्य वक्ता बलागिंर जिला बौधिक प्रमुख तथा तुरेकेला खंड के पालक लक्ष्मी भाई उपस्थित थे। तूरेकेला खंड के सह कार्यवाह मुरारी लाल अग्रवाल जी ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य उद्देश्य संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर...
Ad..
विजयादशमी उद्घाटन समारोह के माध्यम से दूर दराज के क्षेत्रों में परम पूज्यनीय प्रथम सर संघ चालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी द्वारा गठित संघ के उद्देश्य हर सहर,मण्डल,गाँव तक संघ की शाखाओं का विस्तार करने के उद्देश्य से संघ कार्यक्रम कर सभी स्वयं सेवक भाइयों को राष्ट्रीय विचारधारा से जोड़कर संगठित करना है ।
Ad..
उद्घाटन समारोह में बहुत से स्वयं सेवक भाइयों द्वारा पहली बार संघ के ध्वज का भक्ति भाव सहित उत्साह पूर्वक पूजन किया। इस आयोजन में सैकड़ों के तादात में आरएसएस के सदस्य तथा गांव के लोग उपस्थित थे।






إرسال تعليق