'भूगोल से मिटा देंगे' वाली दहाड़ सुन रोने लगा पाकिस्तान, मुनीर के टट्टुओं का आया बयान- भारी तबाही हो सकती है…
India Pakistan War: राजनाथ सिंह और जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान के बाद पाकिस्तानी सेना ने आईएसपीआर के जरिए भारत को कठोर जवाब और क्षेत्रीय शांति पर खतरे की चेतावनी दी है.
Ad..
इस्लामाबाद. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय सेना के चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी की दहाड़ सुनकर पाकिस्तान अब खौफ में है. यही वजह है कि उसकी सेना अब गीदड़भभकी देने से बाज नहीं आ रही.
Ad..
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना ने भारत को चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी संघर्ष की स्थिति में विनाशकारी तबाही हो सकती है. पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग (आईएसपीआर) ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान किसी भी हाल में बिना झिझक और बिना संयम के जवाब देगा.
Ad..
यह बयान भारत के रक्षा मंत्री और सैन्य नेतृत्व के बयानों के बाद आया है. आईएसपीआर ने कहा कि अगर नई झड़प या संघर्ष शुरू होता है, तो पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा. पाकिस्तानी सेना के बयान में दोहराया गया कि पाकिस्तान की प्रतिक्रिया कठोर और पूरी ताकत से होगी. पाकिस्तानी सेना ने चेतावनी दी कि इस तरह की स्थिति से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता पर गंभीर असर पड़ेगा.
Ad..
‘अगली बार संयम नहीं दिखाएगा भारत’..
एक दिन पहले ही 3 अक्टूबर को थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर पड़ोसी देश विश्व के मानचित्र पर अपना स्थान बनाए रखना चाहता है तो उसे अपनी धरती से आतंकवाद को प्रायोजित करना बंद कर देना चाहिए.
Ad..
जनरल द्विवेदी ने साथ ही कहा कि नई दिल्ली ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान जो संयम दिखाया था, वह भविष्य में कोई सैन्य संघर्ष होने की स्थिति में दोहराया नहीं जाएगा और उन्होंने भारतीय सैनिकों से कार्रवाई के लिए तैयार रहने का आग्रह किया.
Ad..
उन्होंने राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में सैनिकों को संबोधित करते हुए कड़े शब्दों में कहा, “भारत एक देश के तौर पर इस बार पूरी तरह तैयार है और वह ऑपरेशन सिंदूर 1.0 के दौरान दिखाए गए संयम का परिचय इस बार नहीं देगा.
इस बार हम एक कदम आगे बढ़ेंगे और इस तरह से काम करेंगे कि पाकिस्तान यह सोचने पर मजबूर हो जाएगा कि वह दुनिया के नक्शे पर बना रहना चाहता है या नहीं.”
‘भारत अपने नागरिकों, अखंडता की रक्षा के लिए किसी भी सीमा को पार कर जाएगा’..
इसी तरह से, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शुक्रवार को कहा था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने 2016 की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, 2019 के बालाकोट हवाई हमले और हाल में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए यह दिखा दिया है कि देश अपने नागरिकों की रक्षा और भारत की एकता एवं अखंडता की रक्षा के लिए आवश्यकता पड़ने पर किसी भी सीमा को पार कर सकता है’.
Edited by k.s thakur...








إرسال تعليق