बलांगीर जिले में पीछले ४ से ५ महीनो से स्टोन क्रशर बंद : दुगनी कीमतों में स्टोन चिप्स, मेटल और गिट्टियों की बिक्री !

बलांगीर जिले में पीछले ४ से ५ महीनो से स्टोन क्रशर बंद : दुगनी कीमतों में स्टोन चिप्स, मेटल और गिट्टियों की बिक्री !


ओडिशा/कांटाबांजी : ओडिशा बलांगीर जिले में पीछले ४ से ५ महीनो से स्टोन क्रशर बंद होने के कारण सरकारी और प्राइवेट कार्य बाधा प्राप्त। पिछले कई महीनो से स्टोन क्रशर बंद होने के कारण रोड,बिल्डिंग जैसे कामों में खासा दिक्कत जनसाधारण और ठेकेदारों को उठाना पड़ रहा है। 

Ad..


क्यों की बलांगीर जिले में जिलापाल के निर्देश के चलते पीछले ४ से ५ महीनो से स्टोन क्रशर बंद पड़े हुए है। लोगों का कहना है की घर निर्माण के कामों में आने वाले स्टोन क्रशर से निकलने वाले गिट्टी,चिप्स नहीं मिल पाने पर घर निर्माण काम ठप पड़ा हुआ है। 

Ad..


ओडिशा सरकार के २००३ के आंकड़ों के अनुसार ओडिशा में रजिस्टर्ड ६१४ स्टोन क्रशर उपलब्ध है। वहीं बलांगीर जिले की बात कहें तो २००३ सरकारी आंकड़ों के अनुसार कुल २४ स्टोन क्रशर उपलब्ध हैं। 

   Ad..


वहीं कांटाबांजी निर्वाचन मंडली अंतर्गत विभिन्न गांवों में ३ से ४ क्रशर उपलब्ध हैं। जिसके ऊपर घर निर्माण के कार्य के लिए लाखों लोग निर्भर करते हैं। वहीं सड़क निर्माण की बात कही जाए तो स्टोन क्रशर बंद होने पर उनके कार्य ईस्टीमेट में दोहरी मार पड़ी है। 

Ad..



जनसाधारण और ठेकेदार दुगनी कीमतों में दूसरे जिले,गैरकानूनी क्रशर या फिर छत्तीसगढ़ से गिट्टी और चिप्स मंगा रहे हैं। स्टोन क्रशर के मालिकों से उनके संस्थान बंद का कारण पूछने पर उन्होंने कहा की हम कारण तो नहीं जानते हैं लेकिन जिलापाल के निर्देश पर हमने पिछले ४ से ५ महीनो से अपने अपने क्रशर बंद किया हुआ है। 

Ad..


वहीं जिलापाल को फोन के माध्यम से संपर्क करने की कोसिश की गई लेकिन फोन रिसीव नहीं करने के कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। 

Ad..



जनमानस का ओडिशा के मुख्य मंत्री मोहन चरण माझी से हमारे समाचार पत्र के जरिए निवेदन किया है की जल्द से जल्द इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जनहित के लिए कुछ ठोस कदम उठाएं।




Edited by k.s thakur...

Post a Comment

أحدث أقدم