Bihar Election : चुनावी रण में धर्मेंद्र प्रधान का 'ग्राउंड जीरो' प्लान! घर-घर जाकर लिया फीडबैक, समझे मायने...
Bihar Chunav: पटना में धर्मेंद्र प्रधान ने घर-घर जाकर जनता से संवाद किया. स्वदेशी उत्पादों और जीएसटी पर राय ली. उन्होंने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और एनडीए की जीत का विश्वास जताया.
Ad..
पटना: बिहार में चुनावी साल की गहमागहमी तेज हो गई है, और इसी कड़ी में बीजेपी ने जनता से सीधा संपर्क साधने की बड़ी कवायद शुरू कर दी है. इसकी कमान बिहार के नए चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संभाली है.
Ad..
पटना में उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से न केवल मुलाकात की, बल्कि उनकी राय भी जानी. इस दौरान उन्होंने स्वदेशी उत्पादों पर जोर दिया और जीएसटी (GST) जैसे आर्थिक कदमों पर लोगों की भावनाओं को समझने की कोशिश की.
Ad..
पश्चिमी पटेल नगर में ‘सक्रिय मोड’..
बिहार भाजपा के प्रभारी बनते ही धर्मेंद्र प्रधान पूरी तरह सक्रिय नजर आए. पटना पहुंचने के अगले ही दिन, वे राजधानी की गलियों में उतर गए. पश्चिमी पटेल नगर और आदर्श चौक इलाके में उन्होंने लोगों के घर-घर जाकर संपर्क किया.
Ad..
प्रधान ने लोगों के घरों पर स्वदेशी का स्टिकर चिपकाया, उन्हें स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया, और साथ ही उनसे गहन फीडबैक भी लिया. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर जनता की राय जानी और पूछा कि लोगों को इनसे कितना लाभ मिल रहा है.
Ad..
डबल इंजन सरकार पर जनता का भरोसा..
इस जनसंपर्क अभियान के दौरान, स्थानीय लोग भी केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेताओं से मिलकर उत्साहित दिखे. लोगों का कहना था कि स्वदेशी और जीएसटी जैसे कदम आम जनता के साथ-साथ देशहित में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
Ad..
जनता के बीच जाकर उत्साहित दिखे धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उनकी प्राथमिकता लोगों की राय जानना है, इसलिए वे सीधे जनता के बीच जा रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने बिहार में विकास को गति दी है और इसी आधार पर जनता का भरोसा एनडीए के साथ कायम रहेगा.
एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी..
प्रधान ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी. बहरहाल, चुनावी साल में धर्मेंद्र प्रधान के कंधों पर एनडीए के बेहतर प्रदर्शन की बड़ी जिम्मेदारी है.
उनकी रणनीति साफ है. सीधे जनता के बीच जाकर संवाद करना और उनकी नब्ज टटोलना. यह उनके चुनावी अभियान का पहला संदेश है कि एनडीए अब जमीन पर उतर चुका है.
Edited by k.s thakur...








إرسال تعليق