लूला के बाद अब पुतिन ने PM मोदी को लगाया फोन, ट्रंप टैरिफ के खिलाफ BRICS का प्लान तैयार?

लूला के बाद अब पुतिन ने PM मोदी को लगाया फोन, ट्रंप टैरिफ के खिलाफ BRICS का प्लान तैयार?


Modi-Putin Talks: पीएम नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फोन पर बात की है. मोदी ने एक दिन पहले ब्राजील के लूला दा सिल्वा से भी बात की थी. ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच ये फोन कॉल्स बेहद अहम हैं.

Ad..


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शुक्रवार को फोन पर बातचीत हुई. पुतिन ने यूक्रेन युद्ध से जुड़े ताज़ा घटनाक्रम की जानकारी दी. पीएम मोदी ने रूस की बात ध्यान से सुनी. साथ ही भारत की नीति दोहराई कि सभी विवादों का हल संवाद और शांति से होना चाहिए. 

Ad..


दोनों नेताओं ने मौजूदा वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत-रूस रिश्तों की मजबूती पर सहमति जताई. दोनों ने खास साझेदारी को और गहराई देने की बात कही. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भारत आने का न्योता भी दिया है. उन्हें 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए बुलाया गया है.

Ad..


प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के बाद X (पहले Twitter) पर लिखा, ‘राष्‍ट्रपति पुतिन के साथ विस्तृत चर्चा हुई. उन्होंने Ukraine पर अपडेट साझा किया. हमने द्विपक्षीय एजेंडे की समीक्षा की और रणनीतिक साझेदारी को और गहराई देने पर सहमति जताई.’

Ad..



ब्राजील से भी हुई थी बातचीत..
एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से भी फोन पर बातचीत की थी. दोनों नेताओं ने व्यापार, ऊर्जा, रक्षा, तकनीक और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की बात कही. दोनों ने Global South देशों के बीच जनकेंद्रित साझेदारी पर ज़ोर दिया.

ट्रंप टैरिफ के बीच भारत की तेज कूटनीति..

इन दोनों फोन कॉल्स की टाइमिंग बेहद अहम है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25%+25% टैरिफ लगाने का आदेश दिया है. चीन, ब्राजील के बाद अब रूस ने भी भारत से संपर्क साधा है. चारों ही BRICS का हिस्सा हैं. 

BRICS के जरिए अमेरिका के टैरिफ गेम को संतुलित करने की कोशिश है. BRICS देशों की एकजुटता अमेरिका की एकतरफा नीति को चुनौती दे सकती है.






Edited by k.s thakur...

Post a Comment

أحدث أقدم