Big news : पुणे में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, मस्जिद पर भीड़ का हमला, बेकरी में लगाई आग, जानें अब कैसे हालात...

Big news : पुणे में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, मस्जिद पर भीड़ का हमला, बेकरी में लगाई आग, जानें अब कैसे हालात...


Pune Communal Violence: पुणे के यवत में सोशल मीडिया पोस्ट के बाद फैली हिंसा में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्रशासन ने धारा 144 लागू की और इंटरनेट सेवाएं बंद की. सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी CM अजित पवार ने शांति की अपील की है.

      Ad..


पुणे के यवत में एक भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के बाद फैली हिंसा के मामले में पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ये भी जांच कर रही है कि उस शख्स ने ये पोस्ट जानबूझकर डाली थी या किसी के बहकावे में आकर ऐसा किया. 

     Ad..


प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कानून को अपना काम करने दें और किसी अफवाह या भड़काऊ बयान पर ध्यान न दें.पुणे के एएसपी गणेश बिरादर ने कहा, ‘कल यवत में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई थी, कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की गई और कुछ प्रार्थना स्थलों में भी तोड़फोड़ की गई. 

    Ad..


यवत पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ कुल 5 अपराध दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने 150 से ज्यादा नाम दर्ज किए हैं और हमें उनके खिलाफ सबूत के तौर पर कुछ वीडियो और CCTV फुटेज मिले हैं. हमने अब तक कुल 20-21 लोगों को हिरासत में लिया है. हमारे पास 16-17 लोगों की फुटेज है, हम उस अपराध की जांच के लिए उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं.’

Ad..


इसके साथ ही उन्होंने बताया, ‘शहर और गांव का माहौल अब सामान्य हो रहा है. स्कूल और चिकित्सा सुविधाएं खुल गई हैं. प्रशासन ने लोगों के एकत्र होने और कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं और इस शहर में इसका पालन अभी भी जारी है. 

शहर में ड्रोन से सर्वेक्षण किया जा रहा है. हम घोषणाएं कर रहे हैं और लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन कल से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है…’

दरअसल महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित यवत गांव में एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला था, जिसके बाद गांव में तनाव फैल गया. पुलिस के मुताबिक युवक ने अपने वॉट्सएप और फेसबुक स्टेटस पर एक विवादित पोस्ट लिखी, जो इलाके में तेजी से वायरल हो गई. 

गांव में एक हफ्ते पहले से ही माहौल तनावपूर्ण था. ऐसे में इस नई पोस्ट ने लोगों की भावनाएं भड़का दीं. गुस्साए ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और कुछ लोगों ने दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया और जमकर पत्थरबाज़ी भी हुई. बताया जा रहा है कि नाराज़ लोगों की एक भीड़ ने एक मस्जिद पर भी हमला कर दिया.

पुणे के यवत में हुई हिंसा की चपेट में गांव की एक पुरानी बेकरी भी आ गई. बताया जा रहा है कि इस बेकरी में कुछ मुस्लिम युवक काम करते थे, जिसकी वजह से गुस्साई भीड़ ने बेकरी में आग लगा दी.

यवत में भड़की हिंसा के दौरान पुलिस ने हालात संभालने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. फिलहाल पोस्ट करने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पुलिस गांव में लगातार गश्त कर रही है. इलाके में स्थिति अब शांतिपूर्ण है, लेकिन प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इलाके में धारा 144 लागू कर दी है. इंटरनेट सेवाएं भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है.

पुणे के यवत में हुई हिंसा के बाद राज्य के डिप्टी CM अजित पवार खुद वहां पहुंचे और लोगों ने शांति बरतने की अपील की. वहीं राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है.

इससे पहले महाराष्ट्र के नागपुर में भी इसी वर्ष मार्च में दो समुदायों के बीच एक हिंसक झड़प की बड़ी घटना देखने को मिली थी. इसके बाद पुलिस को कर्फ्यू लगाकर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा। इस हिंसा में घरों और गाड़ियों को निशाना बनाया गया था और पुलिस टीम पर भी हमला हुआ था. चश्मदीदों के मुताबिक, हिंसा में कुछ लोग घरों में जलती हुई चीजें फेंकते नजर आए थे.






Edited by k.s thakur...

Post a Comment

أحدث أقدم