भारत में खोलेगा OpenAI पहला ऑफिस, नई दिल्ली में होगी लोकेशन, शुरू की गई भर्ती...

भारत में खोलेगा OpenAI पहला ऑफिस, नई दिल्ली में होगी लोकेशन, शुरू की गई भर्ती...


New delhi/OpenAI Indian Office: सैम अल्टमैन ने भारत में ओपनएआई का ऑफिस खोलने का ऐलान किया है और नई दिल्ली में यह ऑफिस खोला जाएगा। खुद कंपनी की ओर से यह जानकारी दी गई और बताया गया है कि लोकेशन फाइनल हो गई है। स्टाफ की हायरिंग भी शुरू कर दी गई है।

      Ad..


चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई भारत में पहला ऑफिस खोलने जा रही है। इस साल के आखिर में नई दिल्ली में ऑफिस खुल जाएगा, हालांकि लोकेशन अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन स्टाफ की भर्ती शुरू हो गई है। 

        Ad..


कंपनी की ओर से रॉयटर्स को यह बयान दिया गया है और बताया गया है कि ओपनएआई के फाउंडर सैम अल्टमैन ने भारत में कंपनी का ऑफिस खोलने का प्लान बनाया है। कंपनी की एक ऑफिशियल यूनिट भारत में तैनात हो चुकी है, जिसने ऑफिस के लिए नियुक्तियां करनी शुरू कर दी हैं।

Ad..



भारत ओपनएआई के लिए दूसरा बड़ा बाजार..

ओपनएआई के को-फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सैम ऑल्टमैन ने बताया कि भारत ओपनएआई और चैटजीपीटी के दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। पिछले एक साल में भारत में चैटजीपीटी ग्राहकों में 4 गुना इजाफा हुआ है। 
Ad..
कंपनी ने भारत में 4.60 डॉलर की सबसे सस्ती स्कीम लॉन्च की थी। इस स्कीम के जरिए कंपनी की योजना भारत में एक अरब इंटरनेट यूजर्स बनाने का है, क्योंकि भारत सबसे ज्यादा आबादी वाली दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है और भारतीय बाजार में पांव रखकर कंपनी इस टारगेट के और करीब पहुंच जाएगी।
Ad..


AI सेक्टर में भारत बन सकता है वर्ल्ड लीडर..

सैम अल्टमैन ने कहा कि भारत में आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी को लेकर काफी उत्साह है। इस सेक्टर में वर्ल्ड लीडर बनने के गुण भारत में हैं। इसलिए कंपनी भारत में पहला ऑफिस खोलकर एक मजबूत टीम के जरिए भारत में AI को और अधिक सुलभ बनाने का प्रयास कर रही है। 

क्योंकि भारत AI की दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार है, लेकिन कंपनी को भारत में गूगल और जेमिनी से टक्कर मिल सकती है। दुनियाभर के टॉप-5 AI मार्केट में भारत शामिल है। दुनियाभर में चैटजीपीटी के सबसे ज्यादा यूजर भी भारतीय छात्र ही हैं।







Edited by k.s thakur...

Post a Comment

أحدث أقدم