CG news: क्या बीजेपी विधायक गुरु खुशवंत को मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा? कार पर हमले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग...
आरंग: विधायक गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर हमले के विरोध में सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ने रायपुर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसएसपी डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह को ज्ञापन सौंपा।
Ad..
युवा प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे ने कहा कि यह एक जनप्रतिनिधि पर नहीं, बल्कि पूरे समाज पर हमला है। गुरु खुशवंत साहेब को जेड प्लस सुरक्षा दी जाए वरना पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा।
Ad..
युवा प्रमुख कोमल संभाकर ने कहा कि गुरु खुशवंत साहेब पर हमला हमारी अस्मिता पर हमला है। इस दौरान दिलीप कुर्रे, राकेश बघेल, उपकार सुलतान, मोना खांडे, राजा बंजारे, तरुण व्यवहार, हेमलाल भारती, विनोद डिंडलोकर, हेमचंद्र गायकवाड़, वीरेंद्र हिरवानी, चन्दन चांदने, दिनुपाल, रमेश जांगड़े, अजय जांगड़े, जितेश भारती, सूरज जांगडे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Ad..
कार पर अज्ञात ने पत्थर से किया था हमला..
बता दें कि बीते शनिवार बेमेतरा जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग के बाइपास पर गुरु खुशवंत साहेब के वाहन पर किसी अज्ञात ने पत्थर से हमला कर दिया।
इससे उनके वाहन का शीशा टूट गया, हालांकि विधायक को कोई चोट नहीं आई। जानकारी के अनुसार नवागढ़ के कार्यक्रम से आरंग विधायक लौट रहे थे। इसी समय उनकी गाड़ी पर अचानक पत्थर जाकर टकराया।
गाड़ी के साथ दो और अन्य गाड़ियां भी साथ में चल रही थी किंतु अंधेरे होने की वजह से कोई भी यह स्पष्ट बता पाने की स्थिति में नहीं था कि यह पत्थर गाड़ी में कैसे टकराया या किसी ने हमला किया। यह घटना रात्रि आठ बजे के आसपास की बताई जा रही है जिसके चलते अंधेरे होने की वजह से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हमला किसके द्वारा और क्यों किया गया।
Edited by k.s thakur...





Post a Comment