सुरभि गौशाला में सहस्त्र अर्चन महोत्सव एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन...
ओडिशा /कांटाबांजी। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सुरभि गौशाला में श्री गोपाल जी का सहस्त्र अर्चन महोत्सव दिनांक 1 जुलाई, मंगलवार को बड़े श्रद्धा भाव से आयोजित किया गया।
Ad..
यह पावन आयोजन प्रातः 10:30 बजे सुरभि गौशाला स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में संपन्न हुआ। जिसमें कांटाबांजी एवं आस-पास के क्षेत्रों से 51 श्रद्धालु जोड़ों ने भाग लिया।
Ad..
पूजन कार्य मंदिर के पुजारी होता बाबा द्वारा विधिपूर्वक संपन्न कराया गया। सभी श्रद्धालुओं ने सर्वप्रथम गौपूजन किया। गौमाता को गुड़ खिलाकर एवं गौसेवा के पश्चात पूजन में भाग लिया।
Ad..
कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष वृक्षारोपण भी किया गया। जिसमें गौ आधारित खाद द्वारा तैयार किए गए लाभदायक एवं औषधीय पौधे लगाए गए। पर्यावरण संरक्षण और गौसंवर्धन की इस पहल को श्रद्धालुओं ने खूब सराहा।पूजन के पश्चात सभी भक्तों ने अन्न प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अशोक छपड़िया, ललित अग्रवाल, रामोतार अग्रवाल, प्रवीण आर्य, अर्जुन जैसवाल, बजरंग झारवलिया, राजीव (गुड्डू) अग्रवाल एवं राजू शर्मा समिति की ओर से उपस्थित रहे।
Edited by k.s thakur...





إرسال تعليق