‘विदेश मंत्री पर भरोसा नहीं किया?’, एस जयशंकर को विपक्ष ने टोका तो भड़के अमित शाह...
New delhi : लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान विपक्ष द्वारा विदेश मंत्री एस जयशंकर को टोकने पर गृह मंत्री अमित शाह ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने विपक्ष से कहा कि क्या उन्हें शपथ लिए हुए विदेश मंत्री के बयान पर भरोसा नहीं है।
Ad..
अमित शाह ने विपक्ष को चेतावनी दी कि विदेश मंत्री एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं और उनकी बातों को गंभीरता से लेना चाहिए। लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा चल रही है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भाषण के बाद चर्चा की शुरुआत हुई।
Ad..
इसके बाद कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने सरकार से तीखे सवाल पूछे। फिर कई अन्य नेताओं ने भी अपनी बात रखी। वहीं जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर जवाब दे रहे थे, तब विपक्ष ने उन्हें टोकना शुरू कर दिया। इस पर अमित शाह भड़क गए।
Ad..
सदन में जब भड़क गए अमित शाह..
विपक्ष द्वारा विदेश मंत्री एस. जयशंकर को टोके जाने पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मुझे एक बात को लेकर आपत्ति है। भारत में शपथ लिया हुआ विदेश मंत्री बयान दे रहा है, उस पर भरोसा नहीं है?
इन्हें किसी और देश पर भरोसा है? मैं समझ सकता हूं कि उनकी पार्टी में विदेश का महत्व क्या है, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं है कि पार्टी की सारी चीजें सदन में आकर थोपी जाएं।”
अमित शाह ने कहा, “आपको विदेश मंत्री पर भरोसा नहीं है? शपथ लिया हुआ व्यक्ति यहां बोल रहा है। वे एक जिम्मेदार इंसान हैं। इसलिए वे विपक्ष में बैठे हैं और 20 साल तक वहीं बैठने वाले हैं।”
Edited by k.s thakur...





إرسال تعليق