सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, कांटाबांजी में मनाया गया कारगिल विजय दिवस...
ओडिशा/कांटाबांजी : सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, ओडिशा कांटाबांजी में कारगिल विजय दिवस बड़े ही उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।
Ad..
इस अवसर पर विद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।छात्रों ने क्विज प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत, पोस्टर निर्माण तथा भाषण प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Ad..
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य हरा प्रसाद नायक के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों पी. लक्ष्मी, एल. मोटे, आर.आर. दास, आर. साहू, बबीता साहू, प्रतिभा चौधरी, ममता सुना, एस. राजपूत,अम्बिका होता, अस्मा बनो...
Ad..
धीरज बेहरा, सुरेंद्र साहू, पबन पुटेल, स्मिथ दलेई,शरत मेहेर, जी. तिरूमल एवं एस. पाणिग्राही का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय सचिव रोहित अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों की सराहना की।
Edited by k.s thakur...





إرسال تعليق