'रूस-ईरान दोनों से बात कर सकता है भारत...' कान खोलकर सुन ले अमेरिका, जयशंकर ने बताई देश की ताकत...
S Jaishankar US Visit : भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर क्वाड समिट के लिए अमेरिका यात्रा पर गए हैं. वहां न्यूज़वीक से बातचीत में उन्होंने भारत-अमेरिका रिश्तों, ट्रेड डील, यूक्रेन युद्ध और हिन्द-प्रशांत में भारत की भूमिका पर चर्चा की.
Ad..
अमेरिका यात्रा पर पहुंचे भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत और अमेरिका के रिश्तों में मतभेद और टकराव हो सकते हैं, लेकिन दोनों देशों को अपने संबंधों को लगातार आगे बढ़ाते रहना होगा. अमेरिकी मैगजीन न्यूज़वीक से बातचीत में जयशंकर ने दोनों देशों के ट्रेड डील, यूक्रेन युद्ध, और इंडो-पैसिफिक में भारत की भूमिका को लेकर खुलकर अपनी बात रखी.
Ad..
जयशंकर ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत अपने अंतिम दौर में है, लेकिन इसमें सफलता की गारंटी नहीं दी जा सकती क्योंकि बातचीत में दूसरा पक्ष भी शामिल है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को एक साझा आधार ढूंढना होगा, और आने वाले कुछ दिनों में इस पर और तस्वीर साफ होगी.
‘रूस-ईरान दोनों से बात कर सकता है भारत’..
‘Quad समान भागीदारी का मंच’
जयशंकर ने कहा कि बिल क्लिंटन से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक हर अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यकाल के अंत में भारत-अमेरिका संबंध पहले से बेहतर हुए हैं. उन्होंने याद दिलाया कि जब वह अमेरिका में भारत के राजदूत थे, तब एक भारतीय राजनयिक (देवयानी खोबरागड़े) से जुड़ा विवाद एक बड़ा मुद्दा था, लेकिन इसके बावजूद दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हुए.
इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत की रणनीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्वाड (Quad) एक बहुत ही रोचक अंतरराष्ट्रीय मंच है. यह पहली बार ट्रंप प्रशासन में सक्रिय रूप से सामने आया था और चारों देश भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया समुद्री सुरक्षा, महामारी तैयारियों और अन्य रणनीतिक मामलों पर समान भागीदारी से काम कर रहे हैं.




إرسال تعليق