बाप रे! 13 किशोरियां बनी मां, 119 प्रेमी जोड़े हुए फरार, बिहार के इस शहर में आशिकों को खोजने में उलझी पुलिस...
Samastipur Lover Affair News: समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड में प्रेमी जोड़ों के घर छोड़ने की घटनाएं बढ़ रही हैं. पिछले एक साल में 119 जोड़े फरार हुए, जिनमें से 63 शादी के बाद बरामद हुए. पुलिस के लिए यह चुनौतीपूर्ण है.
Ad..
समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड से प्रेम-प्रसंग में घर छोड़ने वाले युवाओं की संख्या हैरान कर देने वाली है. इस क्षेत्र में घर छोड़ने वाले प्रेमी जोड़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
Ad..
सिर्फ समस्तीपुर जिला के मुड़वा प्रखंड के हला थाना की बात करें तो यहां इस महीने प्रेमी युगल से संबंधित 6 केश आए हैं. वहीं, पूरे समस्तीपुर जिले की बात करें तो यहां एक साल में 119 प्रेमी युगल अपने-अपने घरों से फरार हो चुके हैं.
Ad..
शादीशुदा महिलाएं भी हो रही फरार..
जानकारी के अनुसार इन प्रेमी जोड़ों में से कुछ बालिग तो कुछ नाबालिग हैं. जबकि कुछ महिलाएं शादीशुदा भी हैं. जहां मोबाइल फोन और सोशल मीडिया ने इस ट्रेंड को और हवा दी है, जिससे कई गहरे रिश्ते भी टूट गए. सूत्रों के अनुसार इन भागे हुए प्रेमी युगलों में से 63 को शादी के बाद बरामद किया गया. जबकि 14 को शादी से पहले ही पकड़ लिया गया. इसके अलावा दर्जनों जोड़े अभी भी पुलिस की नजर से दूर हैं.
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इन प्रेमी जोड़ों में 13 किशोरियां मां बनने के बाद ही अपने घर लौटी हैं. यह ट्रेंड न सिर्फ सामाजिक तानेबाने को प्रभावित कर रहा है. बल्कि पुलिस के लिए भी लगातार चुनौती बनता जा रहा है. ऐसे मामलों में थानों पर परिजनों का दबाव बढ़ता जा रहा है, जिससे क्राइम कंट्रोल की व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है.
पुलिस के सिरदर्द है प्रेमी जोड़े..
जहां पुलिस का ध्यान हत्या, चोरी और डकैती जैसे संगीन मामलों पर होना चाहिए. वहीं, अब पुलिस लगातार प्रेमी युगलों की बरामदगी और कोर्ट में बयान दर्ज कराने में जुटी है. पुलिस के लिए यह स्थिति बेहद असहज और चुनौतीपूर्ण होती जा रही है. पिछले एक साल में 17 विवाहित महिलाओं ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ नई जिंदगी की शुरुआत की है.
7 युवतियों ने की आत्महत्या..
वहीं, 7 युवतियों ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली. क्योंकि अभिभावकों ने उन्हें प्रेमी से मिलने नहीं दिया. चार युवतियां घर के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई.
पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों ने गंभीर आपराधिक घटनाओं पर कार्रवाई को धीमा कर दिया है. इन घटनाओं से सामाजिक विघटन तो हो ही रहा है. साथ ही पुलिस की छवि और कार्यक्षमता पर भी असर पड़ रहा है. हर थाना क्षेत्र में अब इन मामलों से निपटने के लिए अतिरिक्त रणनीति बनानी पड़ रही है.
30 दिन में 6 प्रेमी जोड़े फरार..
मोरवा प्रखंड के हलई थाना क्षेत्र में प्रेमी युगलों के फरार होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में एक महीने में 6 जोड़ियां घर से भागीं, जिनमें से पुलिस अब तक केवल 4 जोड़ी को ही बरामद कर सकी है.
थानाध्यक्ष राहुल कुमार का कहना है कि अपराध नियंत्रण के लिए बनी नीतियों के बावजूद, ऐसे मामलों की बढ़ती संख्या पुलिस की रणनीतियों को प्रभावित कर रही है. हर बार परिजन थानों में पहुंचकर पुलिस पर दबाव बनाते हैं कि उनकी बेटी या बहन को जल्द से जल्द वापस लाया जाए.
थानाध्यक्ष ने बताया कि जब युवक-युवती बालिग होते हैं, तो कानूनी रूप से पुलिस के हाथ भी बंध जाते हैं. इसके बावजूद, ऐसे मामलों में कोर्ट में बयान दर्ज कराने तक पुलिस को चक्कर काटने पड़ते हैं. सामाजिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह चलन अब गंभीर रूप से चिंताजनक बन गया है.
Edited by k.s thakur...





إرسال تعليق