Israel-Iran War: कुछ बड़ा होने वाला है... ट्रंप के बाद अब चीन का आ गया संदेश, लोगों से इजरायल छोड़ने को कहा...

Israel-Iran War: कुछ बड़ा होने वाला है... ट्रंप के बाद अब चीन का आ गया संदेश, लोगों से इजरायल छोड़ने को कहा...


International news : क्या इजरायल और ईरान के बीच जंग में आज कुछ बड़ा होने वाला है? पहले डोनाल्ड ट्रंप के बयान और अब चीनी दूतावास की तरफ से अपने नागरिकों को भेजे संदेश से इन अटकलों को बल मिलता है. जानें ट्रंप और चीन ने अब क्या कहा, जिससे इस जंग के और भीषण होने की आशंका बढ़ गई है.

Ad..


इजरायल ईरान युद्ध आज पांचवें दिन भी जारी है, जिसमें दोनों देश एक दूसरे में मिसाइलों और ड्रोन से ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेहरान को खाली करने की चेतावनी के बाद अब चीन ने भी अपने नागरिकों को इजरायल तुरंत छोड़ने की सलाह दी है. इन बयानों ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है और यह संकेत दे रहे हैं कि यह युद्ध और भयावह रूप ले सकता है.

            Ad..


इजरायल ने 13 जून 2025 को ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर अचानक हमला शुरू किया, जिसे उसने ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ नाम दिया. इन हमलों में ईरान के कई शीर्ष सैन्य कमांडरों और परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई. जवाब में, ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें और ड्रोन दागे, जिनमें तेल अवीव और हाइफा जैसे शहरों में भारी नुकसान हुआ. ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार, इजरायली हमलों में अब तक 224 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर नागरिक हैं. उधर इजरायल में 24 नागरिकों की मौत की खबर है.

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?


इस युद्ध के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर एक चौंकाने वाला बयान जारी किया. उन्होंने लिखा,

‘ईरान को मेरी की तरफ से दी गई डील साइन कर लेनी चाहिए थी. यह बहुत शर्मनाक है और मानव जीवन की बर्बादी है. साफ शब्दों में, ईरान को परमाणु हथियार नहीं मिलना चाहिए. मैंने बार-बार कहा! सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए!’

ट्रंप ने यह भी कहा कि वह जी7 समिट को बीच में छोड़कर वाशिंगटन लौट रहे हैं और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक बुलाई है. उनके इस बयान ने तेहरान में दहशत फैला दी, जहां लोग पहले से ही इजरायली हमलों के कारण पलायन कर रहे हैं. तेहरान की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं कि शहर से निकलने वाली सड़कों पर लंबा जाम दिख रहा है. वहां पेट्रोल की किल्लत और बैंक के एटीएम खाली पड़ने की भी खबरें हैं.

चीनी दूतावास की अपने नागरिकों को सलाह..

ट्रंप के इस बयान के बाद अब चीनी दूतावास ने इजरायल में रहने वाले अपने नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह दी. चीनी दूतावास ने वीचैट पर जारी एक बयान में कहा, ‘इजरायल-ईरान युद्ध लगातार बढ़ रहा है. 
नागरिक सुविधाएं क्षतिग्रस्त हो रही हैं, हताहतों की संख्या बढ़ रही है और सुरक्षा स्थिति गंभीर होती जा रही है.’ दूतावास ने अपने नागरिकों से जॉर्डन से सटी लैंड बॉर्डर रूट अपनाने की सलाह दी.
पहले डोनाल्ड ट्रंप और अब चीन के इस बयान से यह अटकलें तेज हो गईं कि यह जंग और भीषण हो सकती है, जिसमें अमेरिका और चीन भी कूद सकते हैं.


Edited by k.s thakur...




Post a Comment

أحدث أقدم