China Flood: 30 साल बाद समंदर बना चीन का ये इलाका, फट गई नदियां, शहर के शहर डूबे...
China : चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत गुइझोउ में बाढ़ का ऐसा कहर टूटा है कि 30 साल बाद पूरे इलाके ने ‘समंदर’ का रूप ले लिया है. तेज बारिश से डूलियू नदी और उससे जुड़ी कई अन्य नदियों ने अपने किनारे तोड़ दिए, जिससे रोंगजियांग, लिपिंग, और आसपास के इलाके पूरी तरह पानी में डूब गए.
Ad..
सड़कों से लेकर मॉल, अंडरग्राउंड पार्किंग, घर और बाजार तक सबकुछ पानी में समा गया है. स्थानीय लोग इसे 50 साल में सबसे भयावह त्रासदी बता रहे हैं.चीन में यह बाढ़ एक हफ्ते में दूसरी बार आई है. इससे पहले भी रोंगजियांग और आसपास के क्षेत्रों में जबरदस्त बारिश और बाढ़ की स्थिति बन गई थी.
Ad..
लेकिन इस बार हालात नियंत्रण से बाहर चले गए हैं. डूलियू नदी का जलस्तर इतिहास में पहली बार रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा और अंततः कई जगहों पर तटबंध टूट गए. आप मान सकते हैं कि पानी इतना भरा की नदी फट गई. सरकार ने पूरे गुइझोउ क्षेत्र में इमरजेंसी लेवल-I अलर्ट घोषित कर दिया है जो कि किसी प्राकृतिक आपदा की सबसे गंभीर चेतावनी होती है.
कारें बहकर अंडरग्राउंड गैराजों में समा गईं..
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार मॉनसून जिस तेजी से आया, उसने हालात और खराब कर दिए. भारी बारिश की वजह से मिट्टी ढीली हो गई है और जल निकासी का कोई विकल्प नहीं बचा. सरकारी आंकड़ों की मानें तो 30,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
बचाव और राहत कार्य अब भी जारी है. हजारों सुरक्षाकर्मी, दमकलकर्मी और मेडिकल टीमें मैदान में डटी हैं. रोंगजियांग शहर के कई हिस्से 10 से 15 फीट तक पानी में डूबे हुए हैं. मॉल की सीढ़ियां झरनों में बदल गई हैं और कई जगह कारें बहकर अंडरग्राउंड गैराजों में समा गईं.
क्यों आई ऐसी बाढ़..
एक्सपर्ट के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन की वजह से ये हाल हुआ. पहले जहां इस क्षेत्र में मध्यम मानसून होता था, अब वहां बारिश की तीव्रता और आवृत्ति दोनों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. तेज तापमान, अत्यधिक वाष्पीकरण और लगातार बदलते मानसूनी पैटर्न से ये इलाका बार-बार बाढ़ की चपेट में आ रहा है.
मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले कुछ दिनों में और बारिश हो सकती है, जिससे स्थिति और बिगड़ने की आशंका है. प्रशासन ने लोगों से ऊंचे स्थानों पर जाने और सतर्क रहने की अपील की है.
Edited by k.s thakur...




إرسال تعليق